Jos Buttler: इंग्लैंड के जोस बटलर ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया। तो आइए जानते हैं कि बटलर क्या बोले।
बहुत संभाला... लेकिन पिता के निधन से बिखर ही गए जोस बटलर, पोस्ट कर हुए इमोशनल

Jos Buttler Emotional Note For His Late Father: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इन दिनों मेंस हंड्रेड (Men's Hundred) में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के लिए खेल रहे हैं। लेकिन बटलर के लिए बीते कुछ दिन बहुत मुश्किल रहे। इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछले हफ्ते अपने पिता जॉन बटलर को खो दिया। इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर उतरने का फैसला किया।
लेकिन अब बटलर ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की, जिसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने खुद को बहुत संभालने की कोशिश की, लेकिन फिर भी टूट गए। बटलर ने पिता के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके जरिए उन्होंने हर चीज के लिए अपने पिता का शुक्रिया अदा किया।
Jos Buttler की स्टोरी
बटलर ने स्टोरी के जरिए पिता की आत्म की शांति के लिए दुआ की। उन्होंने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले डैड, हर चीज के लिए शुक्रिया।" इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Rest in Peace to Jos Buttler's father 🕊️
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
- Here is the Instagram story of Jos Buttler. pic.twitter.com/zhmyXQAhQC
मेंस हंड्रेड में बल्ला शांत
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए बटलर ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उनका बल्ला शांत दिखाई दिया है। साउदर्न ब्रेव के खिलाफ पहले मुकाबले में बटलर ने 22 रन स्कोर किए। फिर ओवल इंविसबल के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

जोस बटलर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि बटलर इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि बीते करीब 2-3 सालों से वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं।
अब तक बटलर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 57 टेस्ट, 190 वनडे और 137 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 100 पारियों में उन्होंने 31.94 की औसत से 2907 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे।
इसके अलावा वनडे की 163 पारियों में बटलर ने 39.06 की औसत से 5274 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 126 पारियों में इंग्लिश बल्लेबाज ने 35.92 की औसत और 147.05 स्ट्राइक रेट से 3700 रन स्कोर कर लिए हैं।
विराट के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की चर्चा तेज, जानिए कब किंग कोहली ने खेला था आखिरी लिस्ट-ए मैच?