गंभीर, बुमराह और इंडियन ड्रेंसिंग रूम पर चढ़ा विमेंस वर्ल्ड कप का 'फीवर', सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही ये PHOTO

Women's World Cup 2025 Final: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले के बीच भारतीय मेंस टीम की ड्रेसिंग रूम से एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर इंडियन फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Nov 2025, 06:35 PM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 11:34 PM

Women's World Cup 2025 Final: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने आज तक विमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है। इस खिताब को जीतने के लिए भारतीय और साउथ अफ्रीका की महिला टीम मैदान पर जान झोंक रही हैं।

इस बीच भारतीय मेंस टीम की ड्रेसिंग रूम से एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर इंडियन फैंस खुशी से झूम उठे हैं। क्या है ये तस्वीर आइए जानते हैं-

Women's World Cup के बीच मेंस टीम की तस्वीर वायरल

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है भारतीय पुरुष टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ भारतीय महिला टीम को चीयर करने के लिए टैबलेट पर विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देख रहे हैं। इंडियन ड्रेसिंग रूम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। जिसे देखकर इंडियन फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

मेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

थोड़ी देर पहले इंडियन मेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी30 मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। आज यानी 2 नवंबर को एक ओर मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेल रही थी तो दूसरी ओर विमेंस टीम वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही हैं।

Women's World Cup Final मैच का हाल

बात करें विमेंस वर्ल्ड कप की तो फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलावॉर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Women's World Cup Final
Women's World Cup Final

इस दौरान पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, स्मृति मंधाना अपने अर्द्धशतक से चूक गई लेकिन उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Read More: IND vs AUS 3rd T20 में भारत की जीत के 5 हीरो

INDW vs SAW Final LIVE: बारिश ने डाला फाइनल मुकाबले में खलल, टॉस में हुई देरी; दर्शकों का बढ़ेगा इंतजार

Sara Tendulkar: शुभमन गिल का मैच देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंची सारा तेंदुलकर, सामने आई तस्वीर