Sara Tendulkar: शुभमन गिल का मैच देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंची सारा तेंदुलकर, सामने आई तस्वीर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। इस मैच को देखने सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) स्टेडियम पहुंचीं।

iconPublished: 02 Nov 2025, 04:31 PM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 11:34 PM

Sara Tendulkar Watch Shubman Gill Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। इसका तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में खेला गया। मैच के दौरान कैमरे में एक खास चेहरे की झलक दिखी, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।

कैमरा जिस शख्स पर रुका, वो थीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर। उनके स्टेडियम में दिखाई देते ही फैंस उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे और तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं।

सारा के फ्रेम में आते ही आउट हुए शुभमन?

मैच में जब भारत 187 रनों का पीछा कर रहा था, उस समय शुभमन गिल क्रीज़ पर थे। इसी दौरान कैमरा कई बार सारा की ओर फोकस करता रहा। सारा को काफी ध्यान से मैच देखते हुए देखा गया।

लेकिन दुर्भाग्य से शुभमन गिल ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने डीआरएस भी लिया, लेकिन रिव्यू में तीनों रेड आए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उस समय सारा की निराश प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई।

Sara Tendulkar को लेकर सोशल मीडिया की हलचल

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस रिएक्शन देने लगे।

एक यूजर ने मजाक में लिखा, "पहला फ्रेम — गिल ने चौका मारा, दूसरा फ्रेम — सारा स्क्रीन पर, तीसरा फ्रेम — गिल आउट! यह कैसी टाइमिंग है भाई!"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सारा तेंदुलकर मैच देखने पहुंचीं! क्या शुभमन और सारा अभी भी साथ हैं?"

कुछ यूजर्स ने इसे सेलिब्रिटी-कपल की तरह जुड़े नामों की चर्चा बताते हुए कहा कि दोनों का प्राइवेट लाइफ का सम्मान होना चाहिए।

मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/6 का मजबूत स्कोर बनाया। उनके लिए टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन की तेज़ पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। 187 रन का पीछा करते हुए भारत को एक बड़े साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन गिल के आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ गया।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL