कितने में बिक रही है RCB? कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

आईपीएल 2025 की विजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भारी कीमत में बेचा जा रहा है। RCB टीम का वर्तमान मालिक मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड है। स्पिरिट लिमिटेड आरसीबी टीम को अब बेचना चाहती है, जिसके लिए एक भारी रकम की घोषणा की गई है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 10 Jun 2025, 06:18 PM
iconUpdated: 10 Jun 2025, 06:22 PM

आईपीएल 2025 की विजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भारी कीमत में बेचा जा रहा है। RCB टीम का वर्तमान मालिक मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड है। स्पिरिट लिमिटेड आरसीबी टीम को अब बेचना चाहती है, जिसके लिए एक भारी रकम की घोषणा की गई है।

स्पिरिट लिमिटेड द्वारा बताए गए उस रकम में अगर टीम बिक जाती है तो आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार सबसे बड़ा सौदा होगा। आइये जानते हैं क्या होगी टीम की कीमत।

कई हजार करोड़ में RCB बिकने को तैयार

ब्लूमबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी ने आरसीबी को 2 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये में बेचने का सोचा है। अगर 17 हजार करोड़ में कोई आरसीबी टीम को खरीद लेता है, तो आईपीएल की दुनिया में आरसीबी सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाली टीम बन जाएगी।

RCB
RCB

आरसीबी के पहले मालिक थे माल्या

दरअसल यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड पहले विजय माल्या की थी। हालांकि विजय माल्या के दिवालिया होने के बाद इस कंपनी को ब्रिटिश की डियाजियो कंपनी ने खरीद लिया था। अब वर्तमान में डियाजियों कंपनी ही आरसीबी की मालिक है। लेकिन आगे कब तक रहेगी इसका कोई अंदाजा नहीं है।

2008 में क्या थी आरसीबी की कीमत ?

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुआ था। इस दौरान आरसीबी की कीमत 11.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 476 करोड़ रुपये थे। उस दौरान आरसीबी आईपीएल की सबसे महंगी टीम के लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी। उस समय माल्या ने अपनी ही कंपनी को आरसीबी का मालिकाना हक दिया हुआ था। लेकिन साल 2014 में ब्रिटिश कंपनी डियाजियो ने स्पिरिट लिमिटेड की एक बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली। उसके बाद साल 2016 में उन्होंने इस टीम को पूरी तरह से खरीद लिया।

Read More: CSK के खराब प्रदर्शन के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने बदली टीम, अचानक लिया फैसला

Follow Us Google News