INDW vs AUSW Semifinal: वाइफ एलिसा हीली को सपोर्ट करने भारत पहुंचे मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया निराश

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी और कप्तान एलिसा हेली का समर्थन करने आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत पहुंचे।

iconPublished: 30 Oct 2025, 05:34 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 06:02 PM

INDW vs AUSW, Mitchell Starc in crowd to support Alyssa Healy: आईसीसी महिला विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि भारतीय टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा।

इस अहम मुकाबले (INDW vs AUSW) में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी स्टेडियम में मौजूद नज़र आए।

INDW vs AUSW: मिचेल स्टार्क पहुंचे भारत, पत्नी एलिसा हेली को दिया समर्थन

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हेली का समर्थन करने भारत पहुंचे। आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान वे नवी मुंबई के मैदान में टीम को चीयर करते हुए नजर आए। उनकी मौजूदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इस कपल को लेकर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Mitchell Starc wearing a white t-shirt and sunglasses sits next to a woman in striped attire and another man with sunglasses in a stadium viewing area during a World Cup cricket semi-final. The scoreboard displays stats for players including Perry with 6 boundaries 1 four 0 sixes Litchfield with 30 boundaries 7 fours 1 six and Thakur with 0 boundaries 2 fours 5 sixes. Alyssa Healy is referenced in the context. The Indian flag appears on the screen.

INDW vs AUSW: फ्लॉप रहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली

भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें 2 रन के स्कोर पर जीवनदान तो दिया, लेकिन हेली उस मौके का फायदा नहीं उठा सकीं। अंततः क्रांति गौड़ ने उन्हें मात्र 5 रन पर आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई।

INDW vs AUSW: फोएबे लिचफील्ड की शानदार शतकीय पारी

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज़ फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान एलिसा हेली के जल्दी आउट होने के बाद लिचफील्ड ने टीम की पारी को थामे रखा और दबाव के बीच जिम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने भारत के खिलाफ मात्र 93 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 119 रन की दमदार पारी खेली।

Phoebe Litchfield drives square of the wicket, India vs Australia, Women's World Cup semi-final, Navi Mumbai, October 30, 2025

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय बेहतरीन लय में नजर आ रही है। हेली के आउट होने के बाद लिचफील्ड और एलिसा पेरी की ठोस साझेदारी ने टीम को मजबूत आधार दिया। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बना लिए थे और वे एक बड़े स्कोर की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज