INDW vs AUSW Semifinal मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी, क्या है वजह?

INDW vs AUSW Semifinal मुकाबले में दोनों टीम (भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम) के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधकर खेलते देखा गया। क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Oct 2025, 03:48 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 04:00 PM

INDW vs AUSW Semifinal: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया टीम से हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस दौरान दोनों टीम (भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम) के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधकर खेलते देखा गया। क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह? आइए जानते हैं-

INDW vs AUSW
INDW vs AUSW

INDW vs AUSW Semifinal: क्यों पहनी काली पट्टी?

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे विमनेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीम की खिलाड़ी मैदान पर काले आर्मबैंड पहनी नजर आईं। खिलाड़ियों की बाजू पर यह काली पट्टी ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी बेन ऑस्टिन के लिए है। 17 साल के ऑस्टिन की मौत हो गई है।

एक क्लब मैच से पहले अभ्यास के दौरान ऑस्टिन को चोट लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बची। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी उन्हें काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।

कैसे हुई बेन ऑस्टिन की मौत?

रिपोर्ट के अनुसार, बेन ऑस्टिन हेलमेट पहनकर ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार यानी 29 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।

फाइनल के लिए भिड़ रही भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम

नवी मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Read More: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करेगी टीम इंडिया, हरमनप्रीत की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव

INDW vs AUSW Semifinal मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी अकेले पलट सकती है पासा, फैंस की होगी नजर

Hardik Pandya: दिवाली के मौके पर गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के रंग में रंगे दिखे हार्दिक पांड्या, आग की तरह फैला ये VIDEO