भारत की शेरनियों ने लगाई जीत की दहाड़, फाइनल में ली शान से एंट्री; रोहित शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

INDW vs AUSW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात दी। जेमिमा रोड्रिगेज के शानदार शतक से टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर जीत की बधाई दी।

iconPublished: 31 Oct 2025, 12:43 AM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 01:04 AM

INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई है बल्कि एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।

उनकी इस पारी के दम पर भारत ने मुकाबला जीत इतिहास रच दिया। भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा और कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी है।

INDW vs AUSW: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा समेत दिग्गजों ने दी बधाई

भारतीय महिला टीम की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने पोस्ट शेयर कर टीम की सराहना की। वहीं अन्य पूर्व खिलाड़ी भी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।

भारत ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत शानदार रही, जहां सलामी बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड ने शानदार शतक ठोकते हुए 119 रन बनाए, जबकि एशले गार्डनर ने 63 रनों की अहम पारी खेली। दोनों के योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 338 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

An emotional Harmanpreet Kaur is engulfed by her team-mates, India vs Australia, Women's World Cup semi-final, Navi Mumbai, October 30, 2025

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि, इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए 167 रनों की यादगार साझेदारी की, जिसने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। इसके बाद जेमिमा ने जिम्मेदारी से पारी को आगे बढ़ाया और दीप्ति शर्मा व रिचा घोष की उपयोगी पारियों की बदौलत भारत ने लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में 5 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज