INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकार फाइनल में रखा कदम; जेमिमा रोड्रिग्स रही हीरो

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक रन चेज करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

iconPublished: 30 Oct 2025, 10:48 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 11:13 PM

भारतीय महिला टीम ने नवी मुंबई में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकते हुए टीम इंडिया ने आईसीसी महिला विश्वकप इतिहास का सबसे सफल रन चेज़ करते हुए सेमीफाइनल अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया को 2017 के बाद पहली बार विश्वकप में मात दी।

INDW vs AUSW: भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे सफल रन चेज़ रहा, जिसे भारतीय फैंस हमेशा याद रखेंगे। वहीं, 2017 के सेमीफाइनल के बाद पहली बार किसी टीम ने विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।

The India team celebrates an all-time great win, India vs Australia, Women's World Cup semi-final, Navi Mumbai, October 30, 2025

जेमिमा रोड्रिग्स बनीं टीम इंडिया की हीरो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने में जेमिमा रोड्रिग्स टीम इंडिया की असली हीरो बनकर उभरीं। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा और नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। जेमिमा ने 127 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके निकले और उन्होंने भारत को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया।

Jemimah Rodrigues was emotional after taking India to victory, India vs Australia, Women's World Cup semi-final, Navi Mumbai, October 30, 2025

INDW vs AUSW: कैसा रहा मुकाबले का हाल

इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ फोएबे लीचफील्ड ने शानदार शतक जड़ा और 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं एशले गार्डनर ने भी अहम 63 रन जोड़े। दोनों की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 338 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके। लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच 167 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जिसने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद जेमिमा ने पारी को संभाले रखा, जबकि दीप्ति शर्मा और रिचा घोष की जिम्मेदार पारियों की मदद से भारत ने फिनिशिंग लाइन पार कर सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।


खबर अपडेट की जा रही है...

Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज