INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स, मैदान पर छलक उठे जज्बात

INDW vs AUSW: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स काफी भावुक नजर आई।

iconPublished: 30 Oct 2025, 11:16 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 11:31 PM

Harmanpreet and Jemimah emotional after INDW vs AUSW: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज़ करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।

2017 के बाद पहली बार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया। मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंत में जेमिमा रोड्रिग्स की दमदार पारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की। इस जीत के बाद मैदान पर भावनाओं का माहौल था जहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स दोनों ही बेहद भावुक नजर आईं।

INDW vs AUSW: हरमनप्रीत कौर और जेमिमा हुईं भावुक

इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारतीय महिला टीम ने जमकर जश्न मनाया। जश्न के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर डगआउट में काफी भावुक नजर आईं और उनके आंसू छलक उठे। उसी दौरान कोचिंग स्टाफ और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी।

A woman in an Indian cricket team jersey stands at a press conference podium with the word INDIA prominently displayed on her uniform. She has long dark hair and wears a focused expression. The backdrop features numerous sponsor logos including Google, DP World, Aramco, Emirates, Rexona, and Xface in various colors against a purple background. The setting appears to be a professional sports event with branding for the ICC Womens Cricket World Cup.

वहीं दूसरी ओर, जब बाकी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की ओर मैदान पर दौड़ीं, तो वे भी भावुक नजर आईं। भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद जेमिमा की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने बताया कि यह मुकाबला (INDW vs AUSW) उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक रहा।

Image captures Captain Harmanpreet Kaur in blue India team jersey hugging a female teammate also in blue jersey on green cricket field after victory, both showing emotional expressions with tears, surrounded by other players in blue jerseys celebrating, stadium seating and purple lighting in background, scoreboard displays India won by wickets against Australia with flags.

INDW vs AUSW: जेमिमा ने जड़ा शानदार शतक, हरमनप्रीत की अहम पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई। जेमिमा ने इस मुकाबले में नाबाद 127 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई, वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की अहम पारी खेली।

Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज