INDW vs SAW: भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का खिताब अपने नाम किया है।
INDW vs SAW: भारत ने रचा इतिहास, फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया, दीप्ति शर्मा ने खोला पंजा
INDW vs SAW, India are World Champions: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
नवी मुंबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया है जहाँ पहले बोर्ड पर एक तगड़ा स्कोर लगाया उसके डिफेंड करते हुए साउथ अफ्रीका ने भरपूर कोशिश की लेकिन अंत में जाकर टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
INDW vs SAW: भारत ने जीता आईसीसी विश्वकप 2025 का खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अंत में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। 25 सालों के बाद दुनिया को एक नया विश्व विजेता देखने को मिला है।
INDW vs SAW: भारतीय टीम ने बनाए थे 298 रन
इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद टीम ने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन मध्यक्रम की बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। शेफाली वर्मा के 87 रनों और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 298 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका रन चेज में हुई विफल
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और टीम ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और साउथ अफ्रीका को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, मैच के निर्णायक मोड़ पर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और टीम इंडिया को जीत की राह पर ला दिया। अंततः भारत ने यह फाइनल मुकाबला 52 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया और पहली बार आईसीसी महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम किया।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर