India vs England Test Live Streaming: ओवल में खूंटा गाड़ने को तैयार टीम इंडिया, यहां देखें बिल्कुल फ्री मैच

India vs England Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Jul 2025, 04:15 PM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 11:34 PM

India vs England Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे है। टीम इंडिया के पास इस सीरीज को ड्रॉ करवाने का ये आखिरी मौका होगा।

टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज में एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल की। सीरीज (India vs England) का पहला और तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा। चौथा मुकाबला जो कि मैनचेस्टर में खेला गया वो ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले ये जानते कि मैच कब और कहां खेला जाएगा और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा और मैच से आधा घंटे पहले दोनों कप्तान 3 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।

Image

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। साथ ही साथ आप सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 5, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), और सोनी स्पोर्ट्स 4 (तमिल और तेलुगु) चैनलों पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांचवें टेस्ट मुकाबले की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार पर बिल्कुल मुफ्त होगी।

Read More: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, शोएब बशीर की जगह इस खतरनाक गेंदबाज को मिली जगह

विराट कोहली के चेले को पसंद है स्लेजिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा बचे हुए मैचों में भी जारी रहेगा सिलसिला

“उन्हें और मौका मिलना चाहिए…” रवि शास्त्री को है भरोसा, इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर हो सकता है लंबा

IND vs ENG 4th Test Dream11: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं परफेक्ट फैंटेसी टीम, जीत सकते हैं करोड़ो

Follow Us Google News