IND vs SA: भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिला मौका। तिलक वर्मा बने कप्तान, अजित अगरकर के बयान पर उठे सवाल।
IND vs SA: रोहित-कोहली को नहीं मिला मौका, अजित अगरकर अपने ही बयान से पलटे; वनडे टीम में नहीं आया नाम
IND vs SA, Rohit-Kohli not part of squad: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज के जरिए एक बार फिर वनडे रिद्म में लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई ने बुधवार को भारत ए टीम का ऐलान किया, जिसमें इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है।
राजकोट में 13 से 19 नवंबर तक खेले जाने वाली यह तीन मैचों की सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुख्य वनडे सीरीज से पहले खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से रखी गई है। मगर कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका न मिलना अब चर्चा का विषय बन गया है।
IND vs SA: चयन नीति पर उठे सवाल
दिलचस्प बात यह है कि चयन समिति प्रमुख अजित अगरकर कुछ दिन पहले ही यह बयान दे चुके थे कि “सीनियर खिलाड़ियों को जरूरत पड़ी तो उन्हें भारत ए टीम के जरिए गेम टाइम दिया जा सकता है।” लेकिन अब जब मौका आया, तो रोहित और कोहली दोनों का नाम गायब है। इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या चयन नीति में निरंतरता की कमी है या फिर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने खुद आराम का फैसला किया है।

IND vs SA: तिलक वर्मा के हाथों कमान
इस वनडे सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकि रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे। तिलक के लिए यह मौका खुद को बतौर लीडर साबित करने का है, वहीं रुतुराज की नजरें भी सीनियर टीम में अपनी जगह मजबूत करने पर होंगी। टी20 फॉर्मेट में छाए रहने वाले अभिषेक शर्मा भी इस वनडे स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिससे टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत नजर आता है।

IND vs SA: भारत ए की वनडे टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्राज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभासिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर