गौतम गंभीर एंड कंपनी से फिर बाहर हुए करुण नायर और हर्षित राणा, IND vs SA टेस्ट सीरीज खेलने का नहीं मिला मौका

IND vs SA: 14 नवंबर से शुरू हो रही भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रणजी ट्रॉफी में फॉर्म में होने के बावजूद करुण नायर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह नहीं मिली, जिससे चयन को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।

iconPublished: 05 Nov 2025, 07:44 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 08:02 PM

IND vs SA, Harshit Rana and Karun Nair dropped: 14 नवंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। इस सीरीज में ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। स्क्वाड जारी होने के बाद से ही चयन को लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

इस बार भी वेस्टइंडीज सीरीज में खेले हुए कई खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है, जबकि कुछ प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सका। रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है, वहीं हर्षित राणा को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

IND vs SA: करुण नायर को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर को लगभग आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था।

Karun Nair at the BCCI's Centre of Excellence , South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy final, 4th day, CoE Ground, September 14, 2025

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर एंड कंपनी ने एक बार फिर करुण नायर को टीम से बाहर रखा है। हालांकि, नायर इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है, जबकि अपनी पिछली चार पारियों में उन्होंने क्रमशः 8, 73, 174 और 233 रन बनाए हैं।

IND vs SA: हर्षित राणा भी स्क्वाड से बाहर

तेज गेंदबाज हर्षित राणा पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने लगभग हर फॉर्मेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। फिलहाल हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।

Harshit Rana belts out an appeal, North Zone vs East Zone, Duleep Trophy quarter-final, 2nd day, Bengaluru, August 29, 2025

IND vs SA: भारत की साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव और आकाश दीप

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर