IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले भी होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, गुस्साए फैंस; 'बॉयकॉट' की उठी मांग

IND vs PAK In WCL 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच सेमीफानल मुकाबला सेट हो चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों के बीच यह मुकाबला खेला जाता है या नहीं।

iconPublished: 30 Jul 2025, 12:23 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs PAK In WCL 2025 SemiFinal: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद से भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर चर्चा तेज है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भी आपको दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर सकती हैं। इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं, जिसमें इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस भी शामिल है। शेड्यूल के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 31 जुलाई, गुरुवार को शाम 5 बजे (भारतीय समय के अनुसार) खेला जाएगा।

लीग स्टेज में नहीं हुई थी इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की भिड़ंत (IND vs PAK)

बता दें कि टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भी इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था। लेकिन, युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस के तमाम खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मैच रद्द करके दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया था।

IND vs PAK

सेमीफाइनल में भी भिड़ंत उम्मीद ना के बराबर

सोशल मीडिया पर तो फैंस ने सेमीफाइनल मुकाबले का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। हालांकि कयास यही लगाए जा रहे हैं कि लीग स्टेज के जैसे नॉकआउट में भी इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले को लेकर क्या फैसला होता है।

अगर इंडिया ने खेलने से किया इनकार, तो पाकिस्तान को होगा फायदा

गौरतलब है कि अगर इंडिया चैंपियंस की तरफ से मुकाबला खेलने से इनकार किया जाता है, इस स्थिति में मैच रद्द हो जाएगा। मैच रद्द होने के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद पाकिस्तान चैंपियंस को डायरेक्ट फाइनल में जगह मिल जाएगी। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है, जिसके चलते मुकाबला रद्द होने पर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

Read more: फेंकी 18 गेंद, फिर भी ओवर पूरा नहीं हुआ; 12 वाइड और 1 नो बॉल के साथ विरोधी टीम को जितवा दिया मैच

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की टेंशन!

India vs England: पहली जीत के लिए 35 साल का इंतजार... लंदन के केनिंग्टन ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? जान लीजिए

IND vs ENG 5th Test Dream11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट में बनाएं फैंटेसी टीम, इन खिलाड़ियों को चुनकर जीत सकते हैं करोड़ो

Follow Us Google News