Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलते दिख सकते हैं ये 5 खिलाड़ी! डेब्यू रेस में आठ नाम शामिल

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी पहली बार टी20 में पाकिस्तान का सामना करेंगे।

iconPublished: 14 Sep 2025, 12:28 AM

IND vs PAK, Asia Cup 2025: क्रिकेट की दुनिया में जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं तो मुकाबला सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून और रोमांच का संगम बन जाता है। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों की टक्कर 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

ये टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला होगा और जीत के साथ सुपर-4 में जगह पक्की करने की कोशिश रहेगी। इस बार के महा मुकाबले (IND vs PAK) में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह मैच खास होने वाला है, क्योंकि वे पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में उतरेंगे।

IND vs PAK: 5 भारतीय खिलाड़ियों का होगा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू

टीम इंडिया के स्क्वॉड में 8 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इनमें शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा का नाम शामिल है।

Shubman Gill trains in the lead-up to India's Asia Cup opener against UAE, Dubai, September 8, 2025

अगर भारत यूएई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच वाली प्लेइंग 11 के साथ उतरता है तो 5 खिलाड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू करेंगे। अभिषेक, तिलक और सैमसन के लिए यह पहली बार होगा जब वे किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे, जबकि गिल और कुलदीप इससे पहले वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम का सामना कर चुके हैं।

Arshdeep Singh and Kuldeep Yadav train before the Asia Cup, Asia Cup 2025, Dubai, September 8, 2025

IND vs PAK: अनुभवी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारतीय स्क्वॉड में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का अनुभव भारत के लिए अहम साबित हो सकता है। खासतौर पर हार्दिक पंड्या और बुमराह जैसे खिलाड़ियों से बड़ी जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद होगी। वहीं, अर्शदीप पिछले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उनकी एंट्री इस बार होगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

READ MORE HERE:

PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत, ओमान के खिलाफ 93 रनों के बड़े अंतर से दर्ज की जीत

जो पाकिस्तानी बल्लेबाज बुमराह को लगाने वाला था 6 छक्कें, ओमान के खिलाफ एक ही गेंद पर हुआ आउट

Follow Us Google News