किस्मत ने फिर दिया धोखा... 5वें टेस्ट में टॉस हारकर भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, गिल ने की कोहली की बराबरी

Shubman Gill lost toss: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में एक बार फिर शुभमन गिल टॉस हार गए। भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

iconPublished: 31 Jul 2025, 05:29 PM
iconUpdated: 31 Jul 2025, 11:34 PM

Shubman Gill lost toss: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट केनिंग्टन ओवल के मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, लेकिन एक बार फिर किस्मत ने साथ नहीं दिया।

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज में लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए हैं। हालांकि, टॉस हारने का यह सिलसिला गिल की कप्तानी में शुरू नहीं हुआ था। इससे पहले भी लगातार टॉस हारता आ रहा है। इसी के साथ भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

टॉस में बुरी किस्मत जारी

भारतीय टीम इस सीरीज में एक भी बार टॉस नहीं जीत पाई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने लगातार 15 मुकाबलों में टॉस गंवाया है, जो बेहद दुर्लभ और लगभग असंभव-सा लगता है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी तीन अलग-अलग कप्तानों ने की, लेकिन कोई भी एक बार भी टॉस जीत नहीं पाया।

Shubman Gill ने विराट कोहली की बराबरी की

इस मुकाबले में टॉस हारने के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) एक शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं। वह पांच टेस्ट मैचों की एक सीरीज में सभी टॉस हारने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले 2018 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के साथ ऐसा हुआ था, जब जो रूट ने सभी पांचों टॉस जीते थे।

Image

भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस हारने का सिलसिला 31 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था, जब सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टॉस गंवाया था। इसके बाद से अब तक भारत लगातार टॉस हारता आ रहा है। अब भारत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने 1999 में लगातार 12 टॉस गंवाए थे।

ओली पोप के लिए अच्छा रहा दिन

ओली पोप के लिए आज का दिन खास रहा, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीत लिया है। इससे पहले वह लगातार चार मुकाबलों में टॉस हार चुके थे। इस मुकाबले में वह बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News