IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम चरण में है। अब टीम मैनेजमेंट पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन पर गंभीरता से विचार कर रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी फैंस के मन में सवाल क्यों हैं?
IND vs ENG: अगले 24 घंटे में बुमराह पर अपडेट, 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में होगी धाकड़ गेंदबाज की वापसी

IND vs ENG Oval Test Team India Probable Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है, जबकि दोनों टीमों के बीच अब तक चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडितों की नजर इस टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच पर टिकी है। फैंस जानना चाहते हैं कि पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाएगा और किसे बाहर किया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है। यह टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन स्थित द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस क्रिकेट मैदान पर टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है।
बुमराह की वापसी पर सस्पेंस बरकरार
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच न सिर्फ सीरीज का फैसला करेगा, बल्कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के भविष्य की दिशा भी तय कर सकता है। इस निर्णायक टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट बुमराह के लिए "वाइल्डकार्ड एंट्री" की तैयारी कर रहा है। अगर वह फिट घोषित होते हैं, तो उन्हें सीधे अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है।
🚨 TEAM INDIA UPDATE FOR 5TH TEST vs ENGLAND 🚨 [Sahil Malhotra from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2025
- Kuldeep Yadav is likely to play.
- Akash Deep is likely to return.
- Call on Bumrah will be taken in the next 24 hours. pic.twitter.com/HQlkU87P5J
कुलदीप यादव खेल सकते हैं पांचवां टेस्ट
जसप्रीत बुमराह के अलावा, कुलदीप यादव को भी पांचवें मैच (IND vs ENG) में मौका मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का खेलना भी लगभग तय है। अंशुल कंबोज के डेब्यू प्रदर्शन को देखते हुए, उनका अपनी जगह बचा पाना मुश्किल है।

IND vs ENG ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Read More Here: