IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जहां एक बार फिर बारिश मैच में बाधा डाल सकती है।
IND vs ENG 5th Test Weather: ओवल टेस्ट में खूंटा गाड़ने को तैयार टीम इंडिया, कहींं बारिश न बन जाए विलेन!

Table of Contents
IND vs ENG 5th Test: केनिंग्टन ओवल के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला खेला जाने वाला है। मैनचेस्टर में खेला गया पिछला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, लेकिन भारतीय टीम उसे एक तरह से जीत के रूप में जरूर देख रही होगी।
इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। हालांकि, इंग्लैंड में जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है, बारिश की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि क्या इस मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है।
IND vs ENG: क्या बारिश डालेगी खलल?
भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में 5वां टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच के पहले दिन बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर के अनुसार, पहले दिन बारिश की संभावना 77% तक है। दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश के कोई खास आसार नहीं हैं। वहीं, चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उसकी संभावना कम नजर आ रही है।
IND vs ENG: क्या होगा पिच का हाल?
केनिंग्टन ओवल की पिच भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह विकेट आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और यहां अकसर बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं। हाल ही में यहां खेले गए एक घरेलू मुकाबले में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस टेस्ट में भी पिच बल्लेबाजों को मदद देगी। हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है।
IND vs ENG: भारत करना चाहेगी वापसी
लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद करीबी मुकाबला हार गई थी। इसके बाद टीम पर दबाव बढ़ गया था, लेकिन मैनचेस्टर में पिछड़ने के बावजूद भारत ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को ड्रा कराया। अब भारतीय टीम की कोशिश होगी कि 5वां टेस्ट जीतकर न सिर्फ इस सीरीज को बराबरी पर खत्म किया जाए, बल्कि आत्मविश्वास के साथ दौरे का समापन भी किया जाए।
ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल
ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट