Oval Test Toss: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs ENG 5th Test: बुमराह बाहर... जुरेल-करुण की एंट्री, टॉस जीतकर इंग्लैंड करेगा गेंदबाजी, ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 में बड़ा उलटफेर!

IND vs ENG 5th Test Toss: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन स्थित द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीतने में सफल रहा था। जबकि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में भारत पांचवां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगा। वहीं, इंग्लैंड इस पांचवें टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव
टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं- जुरेल, करुण और प्रसिद्ध की वापसी हुई है। पंत की जगह जुरेल, शार्दुल की जगह करुण और बुमराह की जगह प्रसिद्ध खेल रहे हैं। हर मैच में जीतने की कोशिश होती है, अब हमें बस 5-10% और प्रयास करने की जरूरत है। लड़के अपना सब कुछ देंगे।"
टीम इंडिया के हाथ लगा यह शर्नाम रिकॉर्ड
आंकड़ों के मुताबिक, शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज में अब तक सभी पांचों टॉस हार चुके हैं। टीम इंडिया के लिए यह और भी चौंकाने वाली बात है क्योंकि भारतीय पुरुष टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वीं बार टॉस हारी है। वहीं, यह पहला मौका है जब इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने पांच टेस्ट मैचों में पहली बार टॉस जीता है।
IND vs ENG द ओवल टेस्ट प्लेइंग-11
- भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
- इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
Read More Here: