IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 अगस्त से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है।
कंबोज-शार्दुल OUT, कुलदीप-अर्शदीप IN ... ओवल टेस्ट में दिख सकता है गिल- गंभीर का 'मास्टरप्लान', कैसी होगी भारत की Playing XI?

Table of Contents
IND vs ENG, India's Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 31 अगस्त से केनिंग्टन ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी होगा, क्योंकि तभी वे इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त कर पाएंगे।
भारतीय टीम मैनचेस्टर में खेले गए पिछले मुकाबले को बेहद कठिन परिस्थितियों से निकालकर ड्रा कराने में सफल रही थी। यही कारण है कि टीम का आत्मविश्वास इस मुकाबले से पहले ऊंचा होगा। हालांकि, चौथे टेस्ट में कुछ अच्छे फैसलों के बावजूद, टीम इंडिया 5वें मुकाबले में कुछ बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है।
IND vs ENG: प्लेइंग 11 में होंगे ये 3 बदलाव
इस मुकाबले में भारतीय टीम स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार सीरीज में मौका दे सकती है। ओवल के मैदान पर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है, ऐसे में उनका खेलना काफी संभावित माना जा रहा है। वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप अब फिट हो चुके हैं और इस मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।
पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को बाहर बैठाया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह का पांचवां मुकाबला खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, ऐसे में अर्शदीप सिंह को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
IND vs ENG: कैसी होगी बल्लेबाजी क्रम
इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाज़ी क्रम में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऋषभ पंत की जगह इस मैच में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे।
शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर पर मिडल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी होगी। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को शामिल किए जाने से निचला क्रम थोड़ा कमजोर नज़र आता है, लेकिन बल्लेबाज़ों पर भरोसा किया जा सकता है।
IND vs ENG: भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल
ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट