लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर्स ने शुभमन गिल की सेना को दिया धोखा? टीम इंडिया ने ICC से की अपील, लगाए गंभीर आरोप

IND vs ENG Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन अब लॉर्ड्स टेस्ट में हुए एक विवाद की चर्चा फिर शुरू हो गई है। यह विवाद ड्यूस बॉल को लेकर है।

iconPublished: 31 Jul 2025, 04:18 PM
iconUpdated: 31 Jul 2025, 04:19 PM

Lord's Test umpire Controversy: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में एक और विवाद सामने आया है। इस बार मामला बॉल रिप्लेसमेंट का है। खबरों के मुताबिक, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को एक ऐसी गेंद की जगह 30-35 ओवर पुरानी गेंद दी गई जो महज 10 ओवर में ही खराब हो गई थी, जिससे टीम इंडिया नाराज है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 जुलाई से 14 जुलाई तक तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। इंग्लैंड 22 रनों से जीतने में सफल रहा था। भारतीय खेमे ने पुरानी गेंद के मुद्दे पर आईसीसी से औपचारिक शिकायत की है और नियमों में बदलाव की मांग की है।

क्या हुआ था IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में?

'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पहली पारी के दौरान 10 ओवर के बाद गेंद का आकार बिगड़ गया था और यह अंपायरों द्वारा इस्तेमाल किए गए माप रिंग में फिट नहीं हो रही थी। इसके बाद जब अंपायरों ने गेंद बदली, तो टीम इंडिया को दी गई गेंद लगभग 30-35 ओवर पुरानी थी।

IND vs ENG 3rd Test Lords Test umpire controversy on deuce ball India wants ICC Take Action

भारतीय टीम का कहना है कि नियमों के मुताबिक, जब कोई गेंद बदली जाती है, तो उसकी जगह जो गेंद दी जाती है, वह भी लगभग पुरानी गेंद जितनी ही पुरानी होनी चाहिए। लेकिन इस मामले में अंपायरों ने कहा कि उनके पास 10 ओवर पुरानी गेंद स्टॉक में नहीं है। (IND vs ENG)

टीम इंडिया ने आईसीसी से की अपील

टीम इंडिया ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि नई गेंद कितनी पुरानी है। अगर उन्हें जानकारी होती, तो वे खराब हो चुकी गेंद से ही खेलना पसंद करते। टीम अधिकारियों का कहना है कि आईसीसी को इसमें हस्तक्षेप कर नियमों में पारदर्शिता लानी चाहिए। (IND vs ENG)

IND vs ENG 3rd Test Lords Test umpire controversy on deuce ball India wants ICC Take Action

गेंदों के लगातार आकार बिगड़ने की वजह से लॉर्ड्स टेस्ट में अकेले इंग्लैंड की पहली पारी में पांच बार गेंदें बदली गईं। भारत की दूसरी नई गेंद भी दूसरे दिन महज 10.2 ओवर में बदलनी पड़ी, जिससे कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी नाराज़गी जाहिर की थी।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

Follow Us Google News