IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग करेगी टीम इंडिया, हरमनप्रीत की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव

IND vs AUS Semi Final Toss: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

iconPublished: 30 Oct 2025, 02:29 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 03:01 PM

IND vs AUS Semi Final Toss Update: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच है। मुकाबले के लिए दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिमय में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिले हैं।

भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव दिखाई दिया है। भारतीय टीम में शेफाली वर्मा की एंट्री हुई है। इसके अलावा ऋचा और क्रांति उमा और हरलीन की जगह वापस आई हैं। वहीं कंगारू टीम में एक बदलाव सोफी मोलिन्यूक्स के रूप में हुआ।

टॉस के बाद क्या बोली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान? (IND vs AUS)

टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा, "हमें बहुत आत्मविश्वास है, लेकिन यह सेमीफाइनल है- एक नॉकआउट मैच- और मूलतः, जो भी उस दिन बेहतर खेलेगा, उसे नतीजा मिलेगा। हमें पता है कि इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं। तो आज हमारे पास मौका है कि हम मैदान पर उतरें, अच्छा प्रदर्शन करें और उम्मीद है कि हम सही संख्या में होंगे।"

क्या बोली भारत की कप्तान?

टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "यह एक शानदार प्रतियोगिता है और हम एक बेहतरीन रिकॉर्ड वाली महान टीम के खिलाफ हैं। जाहिर तौर पर मेरा दिमाग 2017 की तरफ जाता है- उस दिन हमने बैखौफ क्रिकेट खेला था और हम जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तब हम बैखौफ होने के बारे में बात करते हैं और एंजॉय करते हैं।"

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट।

Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज