IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS Womens World Cup Semi Final 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल गुरुवार (30 अक्टूबर) को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बॉलीवुड सितारों ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया।

iconPublished: 30 Oct 2025, 01:38 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 02:04 PM

IND vs AUS Womens World Cup Semi Final 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (IND vs AUS) नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुकाबले से पहले अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को बेस्ट विश दी। तो आइए जानते हैं कि किसने क्या कुछ कहा।

अक्षय कुमार (IND vs AUS)

खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षर कुमार ने कहा, "एक सच्चा फैन वो है जो हर खिलाड़ी के साथ खड़ा होता है।" अक्षय ने साफतौक पर पूरी टीम को सपोर्ट करने की बात कही।

IND vs AUS

आलिया भट्ट (IND vs AUS)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा, "आप अपने पैशन से कितना दूर जा सकते हैं? हमारी महिला क्रिकेटर्स ने कर दिया है।" आलिया ने जाहिर तौर पर महिला टीम की जमकर तारीफ की।

रश्मिका मंदाना (IND vs AUS)

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कहा, "वुमेन इन ब्लू, हम आप में भरोसा करते हैं। आगे देखने के लिए बहुत कुछ है - सभी बेहतरीन लड़कियों, हमें गर्व महसूस कराओ।"

IND vs AUS

अनिल कपूर

एक्टर अनिल कपूर ने कहा, "मुझे लगता है कि दुनिया देखेगी कि किस तरह भारत ने अपने देश की सभी लड़कियों और महिलाओं को मजबूत बनाया है। यह बहुत अच्छा है - मैं इस मैच का इंतजार कर रहा हूं।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "खेल के दर्शक के रूप में हम भारत को जीतते हुए देखकर खुश हैं, इसलिए मैं वहां मौजूद सभी लड़कियों का उत्साहवर्धन कर रहा हूं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हूं।"

कार्तिक आर्यन

एक्टर कार्तिक आर्यन ने कहा, "मैं शुरुआत से आपके सभी मैच देख रहा हूं और मैंने देखा कि हमारी टीम बहुत मजबूत है। मैं महिला टीम को बेस्ट विश करता हूं।"

आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कहा, "मजे करिए, आनंद लें, और अगर आप ऐसा करेंगे, तो बाकी सब कुछ अपने आप हो जाएगा। गुड लक और इसे घर लेकर आइए।"

Read more: Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज

IPL 2026 में संजू सैमसन बनेंगे एमएस धोनी की CSK के कप्तान? मिनी ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट

'भगवान ने मुझे अच्छा करने भेजा है...', शेफाली वर्मा के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, मंधाना के साथ करेंगे ओपनिंग