IND vs AUS 3rd ODI Highlights: रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हरा दिया।
IND vs AUS: रोहित शर्मा का शतक, विराट कोहली की फिफ्टी और हर्षित राणा का फोर विकेट हॉल... सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को चटाई धूल
IND vs AUS 3rd ODI Full Highlights: रोहित शर्मा के शतक, विराट कोहली को अर्धशतक और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी ने सिडनी के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से धूल चटाई। रोहित-कोहली के लिए यह मैच काफी खास रहा क्योंकि इसमें उन्हें कोहली और रोहित के बल्ले से रन देखने को मिले। गौर करने वाली बात यह है रोहित कोहली की नाबाद साझेदारी ने टीम को जीत की लाइन पार करवाई।
हिटमैन ने रन चेज करते हुए 125 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 121* रन स्कोर किए। इसके अलावा कोहली ने 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 74* रन स्कोर किए। वहीं टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

रोहित-कोहली की साझेदारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत (IND vs AUS)
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। टीम ने इकलौता विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में खोया, जिन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 24 रनों की पारी खेली। फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168* (169 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई।
A clinical bowling and fielding effort 👏
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
A magnificent partnership between 2️⃣ greats 🫡
📸 Moments to cherish from #TeamIndia's 9️⃣-wicket victory in Sydney!
Updates ▶ https://t.co/omEdJjQOBf#AUSvIND | #3rdODI pic.twitter.com/uK7BJJeAUT
पहले बैटिंग में ऑस्ट्रेलिया फ्लॉप (IND vs AUS)
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए मैट रेनशॉ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 56 रन स्कोर किए। वहीं इस दौरान टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
सीरीज गंवाकर भारत ने जीता तीसरा मैच (IND vs AUS)
गौरतलब है कि पर्थ और एडिलेड में खेले गए शुरुआती दो वनडे में हार का सामना करने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी थी। हालांकि सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में जीत हासिल कर मेन इन ब्लू ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।