ICC Rankings: वेस्टइंडीज से हार के बाद वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान, भारत टॉप पर

ICC Rankings For ODI: आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई हैं, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। वहीं वेस्टइंडीज को फायदा पहुंचा है और टीम इंडिया टॉप पर है।

iconPublished: 11 Aug 2025, 10:20 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 11:34 PM

ICC Rankings For ODI Loss For Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मुकाबले पूरे हो चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 में जीत दर्ज की है। पहला मैच पाकिस्तान और दूसरा वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। दूसरे मुकाबले में हार के साथ पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में बड़ा झटका लगा है। वहीं रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर है।

आईसीसी ने टीमों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें पाकिस्तान को एक पायदान का झटका लगा है, जबकि वेस्टइंडीज एक पायदान ऊपर पहुंच गई है।

पांचवें पायदान पर खिसकी पाकिस्तान टीम (ICC Rankings)

बता दें कि पहले पाकिस्तान टीम चौथे पायदान पर थी, जो अब 102 रेटिंग के साथ पांचवें पर पहुंच गई है। वहीं पांचवें नंबर पर रहने वाली श्रीलंका 103 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ गई है।

Pakistan team

वेस्टइंडीज को हुआ फायदा (ICC Rankings)

पाकिस्तान को दूसरा वनडे हराने वाली वेस्टइंडीज को एक पायदान का पायदान का फायदा पहुंचा है। 10वें नंबर पर रहने वाली वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर आ गई है। टीम के पास 78 की रेटिंग मौजूद है। वहीं बांग्लादेश 10वें पर खिसक गई, जो पहले 9वें पर थी।

टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार

गौरतलब है कि वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार है। मेन इन ब्लू 124 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

Indian Team

रैंकिंग में न्यूजीलैंड 109 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया यानी कंगारू टीम तीसरे पायदान पर है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी 109 रेटिंग मौजूद है। इस लिहाज से टीम इंडिया का आगे भी नंबर वन बने रहना साफ नजर आ रहा है क्योंकि दूसरे पायादन पर मौजूद टीम की रेटिंग और टीम इंडिया की रेटिंग में काफी फर्क है।

टॉप-10 टीमों की ICC ODI Rankings

पोजीशन

टीम

मैचों की संख्या

टोटल अंक

रेटिंग

1

भारत

36

4471

124

2

न्यूज़ीलैंड

38

4160

109

3

ऑस्ट्रेलिया

32

3473

109

4

श्रीलंका

39

4009

103

5

पाकिस्तान

34

3465

102

6

दक्षिण अफ्रीका

29

2775

96

7

अफगानिस्तान

25

2279

91

8

इंग्लैंड

34

3003

88

9

वेस्टइंडीज

34

2662

78

10

बांग्लादेश

32

2465

77

Read more: एक समय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के थे सूत्रधार लेकिन अब प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए किसी भी पोजीशन में खेलने को तैयार

सीधा हाथ में वोदका, उल्टे हाथ से लपका कैच; स्टैंड में मौजूद फैन ने किया कमाल; VIDEO वायरल

Follow Us Google News