'RO-KO' ने मचाई तबाही, विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा से निकले आगे?

Virat Kohli: पिछले हफ्ते तक नंबर 4 पर रहने वाले विराट कोहली अब वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अपना पहला स्थान अभी भी बरकरार रखा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 10 Dec 2025, 02:41 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 02:48 PM

ICC ODI Ranking: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम विराट कोहली (Virat Kohli) को मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 302 रन ठोकने वाले विराट कोहली का अब आईसीसी रैंकिंग में डंका बज रहा है।

पिछले हफ्ते तक नंबर 4 पर रहने वाले विराट (Virat Kohli) अब वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अपना पहला स्थान अभी भी बरकरार रखा है।

Virat Kohli ने लगाई बड़ी छलांग

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। विराट के अब रैंकिंग में 773 रेटिंग अंक हो चुके हैं और उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ है। वहीं रोहित शर्मा 781 अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं।

इसके अलावा डेरिल मिचेल एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं और उनके 766 अंक हैं। इसके अलावा इब्राहिम जादरान (764) चौथे और शुभमन गिल (723) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

Virat Kohli
Virat kohli

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का 'विराट' रूप

विराट कोहली ताजा ICC ODI Ranking में 773 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वो रोहित शर्मा से महज 8 प्वाइंट दूर हैं। रोहित के 781 अंक हैं और वो वनडे के टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि, अब विराट उन्हें पछाड़ने के बेहद करीब हैं।

किंग कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का गेम दिखाया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 151 की औसत से 302 रन ठोके थे। रांची और रायपुर वनडे में तो उन्होंने दो लगातार शतक जमाए। आखिरी मैच में वो नाबाद 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

केएल राहुल और कुलदीप को भी हुआ फायदा

वनडे सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल ने भी दो पायदान की छलांग लगाई है। राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब 12वें नंबर पर आ गए हैं। अपनी घूमती गेंदों के दम पर प्रोटियाज टीम के बैटर्स को नाच नचाने वाले कुलदीप यादव भी तीन स्थान ऊपर चढे हैं।

Read More: Hardik Pandya ने मारी रोहित-कोहली के खास क्लब में एंट्री, केएल राहुल को छोड़ा पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से ड्रॉप होने के बाद बेहद निराश थे अर्शदीप सिंह, तभी कर डाला कुछ ऐसा; आज हर कोई है उस हुनर का दीवाना

विराट कोहली के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ रील बनाएंगे अर्शदीप सिंह? दिया ऐसा जवाब... नहीं रुकेगी हंसी, VIDEO