ओवल टेस्ट से पहले नेट्स में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, गौतम गंभीर और पिच क्यूटरेटर के बीच छिड़ी बहस, ली फोर्टिस ने क्या कहा?

Gautam Gambhir And Pitch Curator: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल ग्राउंड के पिच क्यूरेटर के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। जिसपर अब पिच क्यूरेटर का पहला रिएक्शन सामने आया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Jul 2025, 06:28 PM

Gautam Gambhir And Pitch Curator: ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस दौरान ग्राउंड स्टाफ को उंगली दिखाते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम नेट्स पर अभ्यास कर रही थी। तभी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पिच क्यूरेटर के बीच बहस होने लगी। जिसपर अब ली फोर्टिस का रिएक्शन भी सामने आया है।

Image

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि टीम इंडिया जब अभ्यास कर रही थी तब क्यूरेटर ने कहा कि किस पिच का इस्तेमाल करना है, कहां निशान बनाने हैं। इन बातों को सुनकर गंभीर (Gautam Gambhir) भड़क गए। क्यूरेटर ने उन्हें धमकी भी दी की वह मैच रैफरी से उनकी शिकायत कर देंगे लेकिन गंभीर तब भी नहीं रुके और क्यूरेटर को जमकर सुनाते रहे। बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक क्यूरेटर से बात कर रहे थे तब भी गंभीर ने उनसे कहा कि जाकर इसकी रिपोर्ट कर दो। वो क्यूरेटर से कह रहे थे कि तुम नहीं बताओगे कि हम क्या करें और क्या नहीं।

पिच क्यूरेटर का पहला रिएक्शन आया सामने

इसके बाद जब मीडिया ने क्यूरेटर से इस लड़ाई के बारे में उनका पक्ष जानना चाहा और पूछा कि क्या आप गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से खुश हैं? तो उन्होंने कहा, "ये मेरा काम नहीं है कि मैं गंभीर से खुश रहूं या नहीं।" फिर उनसे पूछा गया कि क्या गंभीर आपसे थोड़ा टची (गुस्से में) हो रहे थे। क्या वो आपको अच्छे दोस्त हैं? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला। शायद कभी उनके खिलाफ खेला हूं।"

Gautam Gambhir भड़के

गंभीर (Gautam Gambhir) और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस कर रहे थे। गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुडे और उन्होंने कहा, ‘‘तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। तुम मैदानकर्मियों में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं।’’ इंग्लैंड दौरे पर जब से टीम इंडिया आई है तब से हर मैच में नया बवाल हो रहा है। पहले ये बवाल सिर्फ खिलाड़ियों के बीच तक ही सीमित था लेकिन अब इसका हिस्सा पिच क्यूरेटर, हेड कोच, सपोर्टिंग कोच आदि भी हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट

India vs England Test Live Streaming: ओवल में खूंटा गाड़ने को तैयार टीम इंडिया, यहां देखें बिल्कुल फ्री मैच

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रचा इतिहास, 5-0 से जीती सीरीज; इस मामले में की भारत की बराबरी


Follow Us Google News