जब से वो जिंदगी में आई... कटक में धमाकेदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया क्रेडिट, सरेआम कह डाली दिल की बात

Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या ने उनका क्रेडिट अपनी पार्टनर को दिया है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 11:42 AM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 12:08 PM

Hardik Pandya on his partner: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भूमिका बेहद अहम रही। पहले उन्होंने मुश्किल हालात में बल्ले से पारी को संभाला, जिसकी बदौलत टीम इंडिया विजयी स्कोर तक पहुंच पाई।

मुकाबले के बाद हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए। इसी दौरान उन्होंने अपनी नई पार्टनर माहिका शर्मा को अपने प्रदर्शन का क्रेडिट दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं हार्दिक ने क्या कहा।

Hardik Pandya ने माहिका शर्मा को दिया क्रेडिट

मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हार्दिक पंड्या ने अपनी वापसी और अपनी शानदार पारी पर खुलकर बात की। इसी दौरान उन्होंने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय अपनी पार्टनर माहिका शर्मा को भी दिया।

Image

वीडियो में हार्दिक ने कहा, “मेरी पार्टनर का खास ज़िक्र ज़रूर करना चाहूंगा। हाल ही में मेरी जिंदगी में कई अच्छी बातें हुई हैं, और जब से वह मेरे जीवन में आई हैं, उन्होंने हमेशा मेरा भला ही किया है।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Hardik Pandya की शानदार वापसी

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी मिस करना पड़ा। वापसी से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ मुकाबले खेले थे, जहां वे अच्छी लय में नजर आए और अपनी फिटनेस व फॉर्म का मजबूत संकेत दिया।

इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में जब वे मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरे, तो उन्होंने बेहद जिम्मेदाराना प्रदर्शन करते हुए टीम को संभाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी खेली और भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में सफल रही।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन