'भाड़े का घर लग रहा...' युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कहां रह रही हैं धनश्री? VIDEO में फराह खान ने खोली पोल

Dhanashree Verma and Farah Khan: हाल ही में धनश्री वर्मा का बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फराह धनश्री की पोल खोलती दिख रही हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Sep 2025, 05:01 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 05:18 PM

Dhanashree and Farah Khan: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। इस साल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया। दोनों ने दिसंबर, साल 2020 में शादी की थी पर शादी के 4 साल के अंदर ही इस कपल के रिश्ते में दरार आ गई और इस साल इन दोनों ने तलाक ले लिया।

अब चहल और धनश्री दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हैं। हाल ही में धनश्री वर्मा का बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फराह धनश्री की पोल खोलती दिख रही हैं।

फराह खान पहुंची Dhanashree के घर

आपको बता दें कि जल्द ही धनश्री वर्मा (Dhanashree) रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। इससे पहले फराह खान धनश्री से मिलने उनके घर पहुंची। जहां फराह ने धनश्री के नए घर का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया। फराह खान ने सबसे पहले धनश्री का नेमप्लेट दिखाया और बताया कि उन्होंने धनश्री के साथ 'झलक दिखला जा' में काम किया है।

12
15

म्यूजिक पर फोकस कर रही धनश्री

धनश्री (Dhanashree) के घर में लगीं पेंटिंग्स देख फराह इम्प्रेस हो गईं। धनश्री ने बताया कि ये सारी पेंटिंग्स उनकी नानी ने पेंट की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फराह को भी अपनी नानी की पेंटिंग गिफ्ट की। चहल से तलाक के बाद धनश्री ने खुलासा किया कि वो अब म्यूजिक में फोकस लगा रही है। इसीलिए उन्होंने अपने घर में एक म्यूजिक स्टूडियो भी बनवाया है जहां पर वो गाना रिकॉर्ड करती हैं।

Dhanashree Verma Music Studio
Dhanashree Verma Music Studio
16

भाड़े का घर लग रहा...

फराह ने धनश्री की बालकनी भी देखी। उन्होंने घर का टूर लेने के बाद धनश्री से पूछा, 'अकेली रह रही है।' धनश्री बोलीं, 'मम्मी आती जाती रहती हैं।' वीडियो शूट करते वक्त फराह के कैमरे मैन के हाथ में दरवाजे का हैंडल आ गया। पहले तो फराह ने उसे डांटा फिर धनश्री ने कहा, 'उसकी गलती नहीं है। हमारे हैंडल्स ढीले हो गए हैं।' इसके बाद, फराह हाथ धोने गईं तो धनश्री ने कहा, 'वो नल बंद है।' फराह अपने आपको रोक नहीं पाईं और बोलीं, 'कहीं का हैंडल निकल रहा है। इधर नल बंद है ये सब...ये भाड़े का घर लग रहा है मुझे। ऐसा प्रॉप हाउस।'

Image 21

धनश्री ने खोले राज

धनश्री (Dhanashree) ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक उनके लिए बहुत उलझन भरा था। उन्होंने कहा कि वह ट्रोलिंग को तो झेल सकती हैं, लेकिन उनके माता-पिता बहुत परेशान थे। उनकी मां कई बार रोईं और उनके माता-पिता लगातार आने वाले फोन से बचने लगे थे। धनश्री ने माना कि चहल की लोगों के बीच ज्यादा पहचान है। उन्होंने अपने माता-पिता को अपनी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें हर दिन याद दिलाया कि शादी से बाहर निकलना सही फैसला था।

Read More: Asia Cup 2025 Schedule: 9 सितंबर से एशिया कप का शुभारंभ, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले; जाने टूर्नामेंट की पूरी डिटेल

'आप बहुत बड़े लोग हो...' फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा का एयरपोर्ट पर दिखाया अलग अंदाज, VIDEO वायरल

Asia Cup 2025 से पहले लालबाग पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा संग लिया गणपति का आशीर्वाद; VIDEO

Follow Us Google News