सीधा हाथ में वोदका, उल्टे हाथ से लपका कैच; स्टैंड में मौजूद फैन ने किया कमाल; VIDEO वायरल

BEST CROWD CATCH OF THE YEAR: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में बेस्ट क्राउड कैच ऑफ द ईयर लिया गया।

iconPublished: 11 Aug 2025, 09:16 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 11:34 PM

BEST CROWD CATCH OF THE YEAR, AUS vs SA 1st T20I: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं मुकाबले में एक ऐसा पल भी आया, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। स्टैंड में बैठे एक फैन ने एक हाथ से कैच लपका, जबकि दूसरे हाथ में वह वोदका पकड़े हुए था।

यह कमाल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड की बैटिंग के दौरान हुआ। डेविड ने अपनी बाजुओं की ताकत का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर लंबा छक्का लगाया, जिसके बाद फैन ने एक हाथ से कैच पकड़ने का कमाल किया।

वीडियो वायरल (BEST CROWD CATCH OF THE YEAR)

cricket.com.au के जरिए इस खास मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि टिम डेविड तेजी से लेग साइड पर बल्ला घुमाते हैं। बल्ले से संपर्क होने के बाद गेंद काफी तेज रफ्तार से बाउंड्री लाइन की तरफ जाती है।

वहीं स्टैंड में मौजूद एक फैन गेंद को अपनी तरफ आता देख उल्टा हाथ बढ़ाकर कैच ले लेता है। समर्थक ने सीधे हाथ में वोदका पकड़ी हुई थी। फैन का कैच देखने के बाद उसके अगल-बगल मौजूद लोग चियर करने लगते हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "इसे साल का बेस्ट क्राउड कैच कहा जा रहा है और अभी तो केवल अगस्त है!" आगे लिखा गया, "दो कैन एक हाथ में, कोकाबुरा दूसरे हाथ में।"

BEST CROWD CATCH OF THE YEAR

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का दूसरा T20I

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत अपने नाम की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरा मैच भी डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Read more: 'रोहित शर्मा तेरेको इतना मारेगा ना...', युवराज सिंह ने हिटमैन की नकल उतारने वाले कॉन्टेंट क्रिएटर को दी वॉर्निंग! देखें VIDEO

रजत पाटीदार का नंबर चलाने वाले शख्स की विराट कोहली से क्या हुई बात?

Follow Us Google News