एशिया कप के बीच टूटा भारत का रिकॉर्ड... फिल साल्ट के ऐतिहासिक शतक की बदौलत इंग्लैंड ने टी20 में बनाए 300 से ज्यादा रन

England 300 in T20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस पारी से टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी टूट गया। ये सब तब हुआ जब इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया।

iconPublished: 13 Sep 2025, 08:27 AM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 08:34 AM

England Cross 300 Runs in T20: एक तरफ टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना दमखम दिखा रही है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में इंडिया का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।

दरअसल, ये सब फिल साल्ट की ऐतिहासिक शतकीय पारी की बदौलत हुआ। जिसमें इंग्लैंड (England) ने टी20 क्रिकेट में 300 रनों का स्कोर पार कर लिया। जिसके बाद इंग्लैंड टीम टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने की लिस्ट में टॉप पर आ गई।

इंग्लैंड ने टी20 में बनाए 300 से ज्यादा रन

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इंग्लैंड अब टी20 इंटरनेशनल पारी में हाईएस्ट स्कोर के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। साथ ही वह फुल मेंबर टीमों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है।

इस मैच में फिल साल्ट ने 60 गेंदों पर 235 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 141 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 146 रनों से जीत लिया।

टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर

  • 304/2 – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर 2025
  • 297/6 – भारत vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
  • 283/1 – भारत vs दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग 2024
  • 278/3 – अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून 2019

टी20 इंटरनेशनल मैचों में हाईएस्ट स्कोर

  • 344/4 – जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, नैरोबी 2024
  • 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो 2023
  • 304/2 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर 2025
  • 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
  • 286/5 – जिम्बाब्वे बनाम सेशेल्स, नैरोबी 2024

England के लिए हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

  • 141* रन – फिल साल्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर 2025
  • 119 रन – फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज, तारूबा 2023
  • 116* रन – एलेक्स हेल्स बनाम श्रीलंका, चटगांव 2014
  • 109* रन – फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज 2023

Read More Here:

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News