Ben Stokes Ruled Out: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से पहले कप्तान बेन स्टोक्स हुए बाहर; इस खिलाड़ी को मिली कमान

Ben Stokes Injury: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स के बगैर मैदान पर उतरेगी। स्टोक्स इंजरी के चलते सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

iconPublished: 30 Jul 2025, 03:39 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

Ben Stokes Ruled Out IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स के बगैर मैदान पर उतरेगी। स्टोक्स इंजरी के चलते सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का भी एलान कर दिया है। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में बल्लेबाज ओली पोप पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे।

बताते चलें कि स्टोक्स के अलावा स्पिनर लियाम डॉसन भी टीम से बाहर हो गए हैं। बाकी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्राडन कार्स को भी पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

इंग्लैंड ने किए चार बदलाव

लंदन के केनिंग्टन में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है। इंग्लिश टीम में चार बदलाव बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन के रुप में हुए। चारों खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर जैकब बेथल, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है।

Ben Stokes की इंजरी

इंग्लैंड बोर्ड ने अपडेट देते हुए बताया कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को कंघे में इंजरी हुई, जिसके चलते वह पांचवें टेस्ट में टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। स्टोक्स का ना होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका और टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है। स्टोक्स ने अब तक सीरीज में कप्तानी के साथ-साथ गेंद और बल्ले से भी कमाल किया है।

Ben Stokes

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

Read more: ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड टीम में हुए 4 बड़े बदलाव; पांचवें टेस्ट से पहले हुआ Playing XI का एलान

पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन'... गौतम गंभीर से बहस और इंग्लैंड कोच के साथ याराना अंदाज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

पिता का वादा और हीरो जैसी पारी...सेमीफाइनल में एंट्री के बाद यूसुफ पठान दौड़कर बेटे के पास पहुंचे; फिर जो किया वो VIRAL

ARYAVEER KOHLI EXCLUSIVE INTERVIEW: विराट कोहली के भजीते ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बताया अपना 'इंस्पिरेशन', SPORTS YAARI से आर्यवीर की खास बात

Follow Us Google News