India vs England: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing XI घोषित, बेन स्टोक्स हुए बाहर, टीम में हुए 4 बदलाव

IND vs ENG 5th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Jul 2025, 03:41 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 5th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ओवल टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

बेन स्टोक्स की जगह ओवल टेस्ट में ओली पोप कप्तानी संभालते नजर आएंगे। टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड की प्लेइंग XI का एलान हो गया है।

Ben Stokes
Ben Stokes

Ben Stokes को कंधे में लगी चोट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स को कंधे में चोट आ गई थी जिसके कारण वो पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

इंग्लैंड की Playing XI में 4 बदलाव

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव देखने को मिलेंगे। कप्तान बेन स्टोक्स ओवल में खेलते नहीं दिखेंगे, जोफ्रा आर्चर भी पांचवें टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेलेंगे। ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन की जगह टीम में गस एटकिंसन और जेनी ओवरटन को शामिल किया गया है। जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में जोश टंग की वापसी हुई है।

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से बेन स्टोक्स के बाहर होने से अंग्रेज टीम को बड़ा झटका लग सकता है। मैनचेस्टर टेस्ट में इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से टीम को मजबूती दी थी। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और आने वाला टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने की पूरी कोशिश करेगा।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing XI-

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

ये भी पढ़ें- Ben Stokes Ruled Out: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से पहले कप्तान बेन स्टोक्स हुए बाहर; जानें कौन संभालेगा कमान

पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन'... गौतम गंभीर से बहस और इंग्लैंड कोच के साथ याराना अंदाज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

पिता का वादा और हीरो जैसी पारी...सेमीफाइनल में एंट्री के बाद यूसुफ पठान दौड़कर बेटे के पास पहुंचे; फिर जो किया वो VIRAL

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की टेंशन!

Follow Us Google News