Rohit-Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।
Rohit-Kohli: सिडनी में दिखा 'RO-KO' का रौद्र रूप, भारत की जीत के बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने बांधे रोहित-कोहली के तारीफों के पुल
Mitchell Marsh appreciated Rohit-Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का समापन शानदार अंदाज़ में किया। सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज का अंत 1-2 के अंतर से किया।
भारतीय फैंस के लिए यह मुकाबला यादगार बन गया, क्योंकि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के बल्ले से रन निकले। दोनों दिग्गजों ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भी इन दोनों खिलाड़ियों की खुलकर तारीफ की।
मिचेल मार्श ने की Rohit-Kohli की तारीफ
इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी पिछले 10 सालों से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने बयान में मार्श ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों से रोहित और विराट को ऐसा करते हुए देखा है, कई टीमों के खिलाफ। हमारी टीम के लिए यह एक शानदार अनुभव था।”
Rohit-Kohli ने जोड़े 168 रन
भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर उतरी, जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 121 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू टीम ने शानदार शुरुआत की थी और एक समय उनका स्कोर 183 रनों पर 3 विकेट के नुकसान पर था। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 236 रनों पर समेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि शुभमन गिल 24 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों (Rohit-Kohli) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया।