Ashes 2025-26, Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के तीसरे टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, स्टीव स्मिथ की छुट्टी; इस दिग्गज की हुई वापसी

Australia Squad, Ashes 2025-26 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है, जिसमें स्टीव स्मिथ की छुट्टी हुई।

iconPublished: 10 Dec 2025, 02:17 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 03:04 PM

Australia Squad, Ashes 2025-26 3rd Test: क्रिकेट फैंस इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जौहर दिखाते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ टीम ने 17 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम (Australia Squad) का एलान कर दिया है, जिसमें स्टीव स्मिथ की छुट्टी होती दिखी।

दरअसल तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। शुरुआती दो टेस्ट में स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे। अब तीसरे टेस्ट में कमिंस यह जिम्मेदारी निभाएंगे। लिहाजा स्मिथ की बतौर कप्तान छुट्टी हुई है, जबकि वह टीम का हिस्सा हैं।

Australia Squad

इंजरी के चलते कमिंस थे दूर (Australia Squad)

बता दें कि कमिंस पीठ के निचले हिस्से में इंजरी के चलते शुरुआत दोनों टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि कमिंस की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया को कोई खास फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि टीम ने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

नाथन लियोन और ब्यू वेबस्टर की भी वापसी (Australia Squad)

इसके अलावा स्क्वॉड में स्पिनर नाथन लियोन और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की भी वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं थे। पहले से ही मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में और मजबूती मिली है।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड (Australia Squad)

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

कहां होगा तीसरा टेस्ट?

गौरतलब है कि एशेज का तीसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। मुकाबला की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच को जीतकर इंग्लैंड सीरीज में खुद को बरकरार रख पाती है या नहीं।

'RO-KO' ने मचाई तबाही, विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा से निकले आगे?

LIVE मैच में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर को लगी भयंकर चोट, स्ट्रेचर पर गया मैदान से बाहर; अधूरा रह गया सपना

विराट कोहली के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ रील बनाएंगे अर्शदीप सिंह? दिया ऐसा जवाब... नहीं रुकेगी हंसी, VIDEO