टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया।

iconPublished: 02 Sep 2025, 08:57 AM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Mitchell Starc Retires From T20Is: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय स्टार्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब से महज छह महीने दूर है।

आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने करियर में 6 में से 5 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं। वे वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के अहम सदस्य थे, जहां उन्होंने उस टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनने में मदद की थी।

स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की गई। उनके संन्यास के पीछे की वजह भी बताई गई। मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए बयान में कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है और रहेगी। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी20 मैच का लुत्फ उठाया, खासकर वर्ल्ड कप 2021 का।"

मिचेल स्टार्क ने आगे कहा कि आने वाले बड़े टूर्नामेंटों और सीरीज को देखते हुए यह फैसला उनके और टीम दोनों के लिए सही है। 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप, भारत का टेस्ट दौरा और इंग्लैंड में एशेज सीरीज उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस संन्यास से उन्हें फिट और तरोताजा रहने का मौका मिलेगा, वहीं टीम मैनेजमेंट को अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजी इकाई तैयार करने का समय मिलेगा।

टी20 में Mitchell Starc का शानदार करियर

मिचेल स्टार्क ने अपने 12 साल के टी20 इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 मैचों में 79 विकेट लिए। जिसकी बदौलत स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ों की लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/20 रहा, जो उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

Australia cricketer Mitchell Starc Retires From T20Is focus on Test cricket and ODI World Cup 2027

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी अवधि मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट
एडम जम्पा 2016-2025 103 130 5/19 21.11 7.34 17.25
मिचेल स्टार्क 2012-2024 65 79 4/20 23.81 7.74 18.45
जॉश हेजलवुड 2013-2025 55 73 4/12 21.83 7.6 17.23
पैट कमिंस 2011-2024 57 66 3/15 23.57 7.44 19
एश्टन एगर 2016-2024 49 49 6/30 23.04 6.5 21.26

Read More Here:

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

Asia Cup 2025 से पहले लालबाग पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा संग लिया गणपति का आशीर्वाद; VIDEO

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News