AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी20 में जीत के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया है।
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रचा इतिहास, 5-0 से जीती सीरीज; इस मामले में की भारत की बराबरी

Table of Contents
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गी पांच मैचों की टी0 सीरीज में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को पानी पिला दिया। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर ये करारी शिकस्त दी।
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी20 में जीत के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया है। सीरीज (AUS vs WI) के आखिरी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता है।
ऑस्ट्रेलिया ने की भारत की बराबरी
कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के घर में घुसकर उनको टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। ये कारनामा करने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम बन गई। इससे पहले 2020 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर 5-0 से टी20I सीरीज जीती थी। बता दें कि दुनिया में अब तक 100 से ज्यादा देश टी20I खेल चुके हैं, लेकिन ऐसी पांच या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले जीतने का यह केवल छठा मौका रहा।
🚨 AUSTRALIA BECOMES THE FIRST TEAM TO DEFEAT WEST INDIES 5-0 IN A T20I SERIES. 🤯🔥 pic.twitter.com/6MA8bLkjaP
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2025
AUS vs WI आखिरी टी20 मुकाबले का हाल
पांचवें टी20I मैच (AUS vs WI) में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि, शिमरोन हेटमायर ने शानदार बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 52 रन बनाए और शर्फेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम आखिरी ओवर में 170 रन पर सिमट गई।
किस खिलाड़ी को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज?
- 52(123) in the 2nd Test.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2025
- 46(108) & 42(66) in the 3rd Test.
- 51(26) in the 1st T20I.
- 56*(32) in the 2nd T20I.
- 55*(35) in the 4th T20I.
- 32(18) in the 5th T20I.
- Player of the series in T20I series.
CAMERON GREEN - THE FUTURE STAR OF WORLD CRICKET 💪 pic.twitter.com/BSfdwsY7YI
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फिर कमाल दिखाया। सभी 6 गेंदबाजों ने विकेट लिए और सबसे शानदार प्रदर्शन बेन ड्वार्शुइस का रहा, जिन्होंने 3 विकेट झटके। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन इन सभी में बेस्ट रहा। उन्होंने इस सीरीज में 205 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (AUS vs WI) चुना गया।