AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रचा इतिहास, 5-0 से जीती सीरीज; इस मामले में की भारत की बराबरी

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी20 में जीत के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Jul 2025, 01:48 PM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 02:05 PM

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गी पांच मैचों की टी0 सीरीज में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को पानी पिला दिया। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर ये करारी शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी20 में जीत के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया है। सीरीज (AUS vs WI) के आखिरी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता है।

Image

ऑस्ट्रेलिया ने की भारत की बराबरी

कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के घर में घुसकर उनको टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। ये कारनामा करने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम बन गई। इससे पहले 2020 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर 5-0 से टी20I सीरीज जीती थी। बता दें कि दुनिया में अब तक 100 से ज्यादा देश टी20I खेल चुके हैं, लेकिन ऐसी पांच या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले जीतने का यह केवल छठा मौका रहा।

AUS vs WI आखिरी टी20 मुकाबले का हाल

पांचवें टी20I मैच (AUS vs WI) में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि, शिमरोन हेटमायर ने शानदार बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 52 रन बनाए और शर्फेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम आखिरी ओवर में 170 रन पर सिमट गई।

Read More: Prince Yadav Exclusive Interview: कैसे कप्तान हैं ऋषभ पंत? प्रिंस यादव ने SPORTS YAARI को दिया दिल जीतने वाला बयान

किस खिलाड़ी को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज?

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फिर कमाल दिखाया। सभी 6 गेंदबाजों ने विकेट लिए और सबसे शानदार प्रदर्शन बेन ड्वार्शुइस का रहा, जिन्होंने 3 विकेट झटके। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन इन सभी में बेस्ट रहा। उन्होंने इस सीरीज में 205 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (AUS vs WI) चुना गया।

Read More: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद नहीं थम रहा बवाल! 'हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी' पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, बेन स्टोक्स एंड कंपनी को सुनाई खरी-खोटी

गैरी कर्स्टन की कोचिंग में विराट कोहली के साथ 'बड़ा कांड' करने वाली थी RCB! मोईन अली के खुलासे से मची सनसनी

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News