Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ जीत के साथ नेट रन रेट में किया इजाफा, जानें अंक तालिका का हाल

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। आइए जानते हैं अंक तालिका का हाल।

iconPublished: 13 Sep 2025, 12:10 AM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 12:21 AM

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में ग्रुप ए की पाकिस्तान और ओमान की टीमों ने अपना पहला मैच खेला। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए ओमान के खिलाफ 93 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न सिर्फ 2 अंक हासिल किए, बल्कि नेट रन रेट में भी अच्छा खासा इजाफा किया। हालांकि, वह अभी भारत के नेट रन रेट के करीब नहीं पहुंच पाए हैं। आइए जानते है इस वक्त अंक तालिका का क्या हाल है।

Asia Cup 2025: क्या है अंक तालिका का हाल

ओमान के खिलाफ चौथे मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान ने 2 अंक हासिल किए और उनका नेट रन रेट +4.650 हो गया है। इसी वजह से वह ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं, जबकि भारत 2 अंक और +10.483 नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। ओमान और यूएई क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Screenshot 2025 09 13 001740

Asia Cup 2025: ग्रुप बी में अफगानिस्तान शीर्ष पर

अगर ग्रुप बी की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम 2 अंक और +4.700 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है, जबकि बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है और वे तीसरे पायदान पर हैं। लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद हांगकांग अंक तालिका में सबसे नीचे चौथे स्थान पर है।

Shaheen Shah Afridi in the middle, Pakistan vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 12, 2025

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने 93 रनों से जीता मुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद हैरिस के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 67 रनों पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 93 रनों से अपने नाम किया।

READ MORE HERE:

PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत, ओमान के खिलाफ 93 रनों के बड़े अंतर से दर्ज की जीत

जो पाकिस्तानी बल्लेबाज बुमराह को लगाने वाला था 6 छक्कें, ओमान के खिलाफ एक ही गेंद पर हुआ आउट

Follow Us Google News