ARYAVEER KOHLI EXCLUSIVE INTERVIEW: विराट कोहली के भजीते ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बताया अपना 'इंस्पिरेशन', SPORTS YAARI से आर्यवीर की खास बात

ARYAVEER KOHLI EXCLUSIVE INTERVIEW WITH SPORTS YAARI: विराट कोहली के भजीते आर्यवीर कोहली ने SPORTS YAARI से खास बातचीत के दौरान अपनी 'इंस्पिरेशन' के बारे में बताया।

iconPublished: 30 Jul 2025, 01:06 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 01:08 PM

ARYAVEER KOHLI EXCLUSIVE INTERVIEW WITH SPORTS YAARI: विराट कोहली के भजीते आर्यवीर कोहली ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। 15 साल के आर्यवीर दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन (DPL 2025) में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आर्यवीर ने हमारे साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका इंस्पिरेशन कौन है। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट को लेकर भी बात की।

15 साल के आर्यवीर अपने चाचा विराट कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भी अपना 'इंस्पिरेशन' मानते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नाम के आगे कोहली जुड़ने से दवाब होता है या नहीं।

ARYAVEER KOHLI का 'इंस्पिरेशन' कौन?

इंस्पिरेशन के सवाल पर जवाब देते हुए आर्यवीर ने कहा, "चाचू (विराट कोहली) और शेन वॉर्न। मैने बचपन में शेन वॉर्न की काफी वीडियो देखी है। उनकी वजह से मैने लेग स्पिन स्टार्ट की थी।"

ARYAVEER KOHLI EXCLUSIVE INTERVIEW

नाम के आगे कोहली जुड़ने का दवाब?

आर्यवीर से पूछा गया कि क्या नाम के आगे कोहली जुड़ने से दवाब आ जाता है। कोई दवाब है? इसका जवाब देते हुए आर्यवीर कहते हैं, "मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।"

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए सबसे मुश्किल टीम?

आर्यवीर से पूछा गया कि आपको क्या लग रहा है कि इस बार साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए सबसे मुश्किल टीम कौन सी होगी? इसके जवाब में आर्यवीर ने कहा, "पता नहीं, हम तो आपना देख रहे हैं कि हम कैसे जीतें।"

इस बार होगा आर्यवीर का डेब्यू?

कोहली के भतीजे से पूछा गया कि क्या आपको लग रहा है कि बार डेब्यू होगा? इसके जवाब में आर्यवीर ने कहा कि पता नहीं है।

इस बार जीतेगी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज?

आर्यवीर से पूछा गया कि आपको क्या लग रहा है कि इस बार साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज DPL जीत रही है? इसका जवाब देते हुए किंग कोहली के भतीजे ने कहा, "हां लग रहा है। सब पूरी मेहनत कर रहे हैं। जीतने का ट्राई करेंगे।"

Read more: IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले भी होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, गुस्साए फैंस; 'बॉयकॉट' की उठी मांग

फेंकी 18 गेंद, फिर भी ओवर पूरा नहीं हुआ; 12 वाइड और 1 नो बॉल के साथ विरोधी टीम को जितवा दिया मैच

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की टेंशन!

India vs England: पहली जीत के लिए 35 साल का इंतजार... लंदन के केनिंग्टन ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? जान लीजिए

Follow Us Google News