Anaya Bangar: लड़के से लड़की बनी संजय बांगर बेटी अनाया बांगर ने अपना नया ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले हाथों में रचाई मेंहदी, अब ब्लू सूट में बिखेरा जलवा; लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर का न्यू लुक वायरल, VIDEO

Anaya Bangar New Look: भारतीय क्रिकेट कोच संजय बांगर की बेटीअनाया बांगर लड़के से लड़की के तौर पर अपने ट्रांजिशन को लेकर लंबे समय से चर्चा में रही हैं। लड़के से लड़की बनीं अनाया की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक रही है। इसी वजह से वे हमेशा ही चर्चा में रहती है।
अनाया (Anaya Bangar) न सिर्फ अपने साहसिक फैसले को लेकर बल्कि अपने फैशन सेंस और आत्मविश्वास से भी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया ट्रेडिशनल लुक फैंस के साथ साझा किया है, जो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया।
ट्रेडिशनल लुक में छाया Anaya Bangar का अंदाज
अनाया बांगर (Anaya Bangar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने एक ट्रांजिशन वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका लुक एकदम बदला-बदला नजर आ रहा है।
वीडियो की शुरुआत में अनाया बेज रंग के सिंपल टॉप में बिना मेकअप और बिना किसी ज्वेलरी के नजर आती हैं। लेकिन जैसे ही ट्रांजिशन होता है, अनाया टील ब्लू रंग के खूबसूरत कखुबसूरत सेट में नजर आती हैं, जिसमें नेकलाइन पर आकर्षक पैच वर्क और पूरी आउटफिट पर बूटी डिजाइन है।
View this post on Instagram
फैंस को बेहद पसंद आ रहा वीडियो
उन्होंने इस ट्रेडिशनल लुक को लाइट मेकअप, झूमके, ब्राउन लिपस्टिक, काजल और माथे की छोटी सी बिंदी के साथ कंप्लीट किया है। फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर हजारों लाइक्स व कमेंट्स आ चुके हैं। इसके अलावा अनाया एक और लुक में व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट और रेड टैंक टॉप में नजर आईं, जिसमें उनका ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप उन्हें बेहद स्टाइलिश बना रहा है।
“उन्हें और मौका मिलना चाहिए…” रवि शास्त्री को है भरोसा, इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर हो सकता है लंबा