Amanjot Kaur की दादी ICU में, पोती ने क्रिकेट मैदान पर शानदार थ्रो और कैच से बदली टीम इंडिया की किस्मत; भारत को बनाया विश्व विजेता

Amanjot Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया, पहली बार आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीता। अमनजोत कौर का शानदार कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया।

iconPublished: 03 Nov 2025, 06:43 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 06:45 PM

Amanjot Kaur Grandmother Story: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार रात 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया। इस जीत के साथ टीम ने 52 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया। मैच में ऑलराउंडर अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसने मुकाबले का रुख ही पलट दिया। यह कैच टीम की जीत का टर्निंग पॉइंट बना। लेकिन इस सफलता के पीछे अमनजोत की एक भावुक और संघर्ष भरी कहानी छुपी है, जिसे जानकर हर कोई उनके हौसले को सलाम करता है।

गौरतलब है कि विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में 25 साल बाद कोई नई टीम चैंपियन बनी है। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। ये मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने इसे 52 रनों से जीत लिया।

वो कैच जिसने वर्ल्ड कप दिलाया

299 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (शतक जड़ा) जीत की ओर बढ़ रही थीं। लग रहा था कि वह टीम इंडिया से ट्रॉफी छीन लेंगी, तभी 42वें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर मैच पलटा। वोल्वार्ड्ट ने गेंद को हवा में खेला। अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने पीछे दौड़ते हुए पहले कैच छोड़ा, लेकिन गेंद के जमीन पर गिरने से पहले ही चमत्कारिक तरीके से उसे पकड़ लिया। वोल्वार्ड्ट का विकेट गिरते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें टूट गईं, और भारत की जीत पक्की हो गई।

अमनजोत कौर की दादी ICU में...

भारत की जीत के बाद, अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) के पिता भूपिंदर सिंह ने एक भावुक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान उनका परिवार एक बड़े निजी संकट से गुजर रहा था। अमनजोत की दादी भगवंती को पिछले महीने हार्ट अटैक आया था। परिवार ने मिलकर फैसला किया कि वे इस बात को अमनजोत से छिपाए रखेंगे, ताकि वो देश के लिए खेले जा रहे वर्ल्ड कप पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सके।

भूपिंदर सिंह ने कहा कि दादी और पोती के बीच गहरा लगाव है, और दादी हमेशा से अमनजोत के क्रिकेट करियर का समर्थन करती रही हैं। उन्होंने कहा, "मेरी मां हमेशा से अमनजोत की सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं। हम नहीं चाहते थे कि वह दवाब में आ जाए। जीत की खबर सुनकर मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।"

Amanjot Kaur के वनडे आंकड़े

अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने 16 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। तब से, उन्होंने 16 वनडे मैच खेले हैं और 22.18 की औसत से 244 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। अमनजोत कौर ने इन वनडे मैचों में 6.11 की इकॉनमी से 19 विकेट भी लिए हैं।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ