Virat Kohli: लगातार दो बार 0 पर आउट होने के बाद जब सिडनी में विराट कोहली ने खोला खाता, किया ऐसा सेलिब्रेशन; VIDEO हो रहा वायरल

Virat Kohli: सिडनी में खाता खोलने के बाद बीच मैदान विराट कोहली ने किया ऐसा सेलिब्रेशन, VIDEO देखकर दिल हो जाएगा खुश।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 25 Oct 2025, 02:00 PM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 02:14 PM

IND vs AUS 3rd ODI, Virat Kohli: तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा। इस मुकाबले में आखिरकार भारतीय फैंस को वो नजारा देखने को मिला जिसका वो पिछले दो मुकाबलों से इंतजार कर रहे थे। विराट कोहली ने सिडनी मैच में आखिरकार अपना खाता खोल ही लिया।

सिडनी मुकाबले में जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उन्हें स्टैंडिग ओवेशन दिया और उसके बाद विराट कोहली ने क्रीज पर आते ही जल्दी से एक रन चुरा लिया।

Virat Kohli ने इस सीरीज में खोला खाता

जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में खाता खोला फैंस खुशी से पागल हो उठे क्योंकि इससे पहले के दोनों मुकाबलों में विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। सिडनी में 1 रन बनाने के बाद विराट कोहली भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने इसका सेलिब्रेशन भी किया।

Virat Kohli ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

विराट कोहली ने 1 रन बनाने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान वो मुस्कुराते भी नजर आए।

IND vs AUS 3rd ODI मैच का हाल

बात करें मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 236 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मैट रेनशॉ ने बनाए। रेनशॉ ने 58 गेंदों पर 56 रनों की अहम पारी खेली।

Image

भारत की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। राणा ने 4 विकेट लिए जिसमें एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन और जोश हेजलवुड का विकेट शामिल रहा। हर्षित के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 सफलता लगी।

Read More: Rohit Sharma: सिडनी में रोहित शर्मा ने लगाया स्पेशल शतक, फील्डिंग के दौरान कर डाला ये खास कारनामा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने पकड़ा एलेक्स कैरी का शानदार कैच, LIVE मैच में लगी चोट; दर्द से तड़पते हुए मैदान से हुए बाहर

Travis Head के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ को पछाड़ा