Phoebe Litchfield Century: 22 साल की फोएबे लिचफील्ड ने सेमीफाइनल में जड़ा शतक, विमेंस वर्ल्ड कप में पहली बार किया ये कारनामा

Phoebe Litchfield: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की 22 वर्षीय फोएबे लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ मात्र 77 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

iconPublished: 30 Oct 2025, 05:06 PM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 05:23 PM

Phoebe Litchfield Century vs India in semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान के रूप में उन्हें शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा।

इसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड और अनुभवी एलिसा पेरी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। 22 वर्षीय फोएबे लिचफील्ड ने इस बड़े और दबाव भरे सेमीफाइनल में अपने करियर का पहला विश्वकप शतक जड़कर सभी को प्रभावित किया।

Phoebe Litchfield ने सेमीफाइनल में जड़ा शतक

भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 22 वर्ष की फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। महिला विश्वकप के नॉकआउट इतिहास में यह अब तक का सबसे तेज़ शतक है। यह लिचफील्ड के अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा वनडे शतक भी रहा।

A female cricketer in green and gold Australia uniform holds a cricket bat in her right hand raised high while wearing white gloves and a green helmet with the Australian emblem, smiling on a stadium field with blurred spectators in the background.

फोएबे लिचफील्ड ने खेली 119 रनों की पारी

इस मुकाबले में फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने कप्तान एलिसा हेली के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। सेमीफाइनल मुकाबले में लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ मात्र 93 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 119 रन की शानदार पारी खेली। उनकी यह बेहतरीन पारी 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर समाप्त हुई, जब अमनजोत कौर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय मजबूत स्थिति में है। कप्तान एलिसा हेली के जल्दी आउट होने के बाद फोएबे लिचफील्ड और एलिसा पेरी की साझेदारी ने टीम को शानदार वापसी दिलाई है। इस खबर के लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे और वे एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं।

Read more: IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

IND vs AUS: अक्षर कुमार से रश्मिका मंदाना तक, बॉलीवुड स्टार्स ने महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए दी बेस्ट विश

Rishabh Pant: 3 महीने बाद मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, विराट कोहली के जर्सी नंबर 18 में दिखे; जीत से किया आगाज