/sportsyaari/media/media_files/QP4QFyDR87ga8LQV56FI.jpg)
Polami Adhikary: Image credit: Twitter
Polami Adhikary, Polami Adhikary Football, Football: हाल ही में फीफा विश्वकप 2022 समाप्त हुआ। फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस हो हराकर खिताब अपने नाम किया। कतर में खेले गए इस टूर्नामेंट के लिए भारत क्वालीफाई तक नहीं कर सका था। क्रिकेट की चकाचौंध को छोड़ दें तो आज भी हमारे देश में कई खेल उपेक्षित हैं। ऐसे में इनसे जुड़े खिलाड़ियों को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ताजा मामला फुटबॉल से जुड़ा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडिया वायरल हो रहा है।
फूड डिलीवरी करने को मजबूर
वायरल वीडियो में एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने बताया कि पेट पालने के लिए वह फूड डिलीवरी करने को मजबूर हैं। पोलामी अधिकारी नाम की यह पूर्व खिलाड़ी फुटबॉल में नेशनल और इंटरनेशल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पश्चिम बंगाल की रहने वाली पोलामी अंडर-16 लेवर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अब वह फूड डिलीवरी पर्सन बन गई हैं।
She is Polami Adhikary a football player who has represented India at the international level. Today she has to support her family as an online food delivery person. #football pic.twitter.com/pGnJ0QOUEg
— Sanjukta Choudhury (@SanjuktaChoudh5) January 10, 2023
400 रुपये तक कमा लेती हैं
@SanjuktaChoudh5 (संजुक्ता चौधरी) नाम की ट्विटर यूजर ने पोलामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में पोलामी बताती हैं कि वह फूड डिलीवरी कर रोजाना 300 से 400 रुपये कमा लेती हैं। वह एक फुटबॉल प्लेयर हैं और फुटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। फुटबॉल के लिए वह श्रीलंका, यूके और जर्मनी तक जा चुकी हैं। पोलामी बताती हैं कि जब वह छोटी थीं तब उनकी मां की मौत हो गई थी। वह अकेले ही घर का खर्च उठाती हैं। फूड डिलीवरी के साथ ही वह ग्रेजुएशन भी कर रही हैं।
10 जनवरी को शेयर किया वीडियो
संजुक्ता चौधरी ने 10 जनवरी को यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये फुटबॉल खिलाड़ी पोलामी अधिकारी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आज उन्हें एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर्सन के तौर पर अपने परिवार का भरण-पोषण करना पड़ रहा है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर!