Yuvraj Singh: जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हारी है, तब से उनकी काफी आलोचना हो रही है। टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली को संन्यास लेने तक की नसीहत दी जा रही है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का ऐसा नहीं है मानना। युवी ने इन दोनों को सपोर्ट किया। साथ ही उन्होंने आलोचकों से भी एक खास अपील की है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे आखिर विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने रोहित-विराट को लेकर क्या बयान दिया है।
Yuvraj Singh ने रोहित-विराट को किया खुलकर सपोर्ट
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक हालिया बयान में रोहित शर्मा और विराट कोहली की हो रही आलोचना को बंद करने के लिए कहा है। युवी का मानना है कि ये दोनों भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है। साथ ही दोनों वापसी करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही युवराज ने कड़े शब्दों में ये भी कहा कि खिलाड़ियों की आलोचना करना बहुत आसान कम है। युवराज सिंह ने कहा,
"विराट कोहली और रोहित शर्मा महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। हम अपने महान खिलाड़ियों के बारे में बुरी बातें कह रहे हैं। भूल जाओ कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। खिलाड़ियों की आलोचना करना बहुत आसान है। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा। मुझे यकीन है वे जोरदार वापसी करेंगे"।
इंग्लैंड सीरीज खेलते हुए आएंगे नजर दोनों सुपरस्टार
22 जनवरी से टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। भारत आगामी सीरीज की मेजबानी करेगा। रोहित शर्मा विराट कोहली एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि अगले महीने होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से भारत की ये आखिरी वनडे श्रृंखला होगी।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल