Yashasvi Jaiswal को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल!

Yashasvi Jaiswal set to be part of odi team for Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीरीज काफी शानदार रही। वहीं अब उन्हें टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Yashasvi Jaiswal set to be part of odi team for Champions Trophy 2025

Yashasvi Jaiswal set to be part of odi team for Champions Trophy 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीरीज काफी शानदार रही। वहीं अब उन्हें टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलने वाला है। दरअसल ये 23 वर्षीय युवा अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। यानि बाएं हाथ के ओपनर 50 ओवर फॉर्मैट में अपना डेब्यू करते हुए नजर आने वाले हैं। आइए पूरी बात विस्तार से आगे इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Yashasvi Jaiswal करेंगे एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू

दरअसल कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे हैं कि टेस्ट और टी20 के बाद अब यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) वनडे टीम की भी जर्सी पहनने वाले हैं। आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए धुरंधर खिलाड़ी को स्क्वॉड में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। दरअसल यशस्वी ने टेस्ट और टी20 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने एक-दो साल से निरंतर टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं। 

ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब उन्हें 50 ओवर फॉर्मैट में भी मौका देने पर विचार कर रही है। इंग्लैंड सीरीज उनके लिए पहला बड़ा अवसर हो सकता है। वहीं इसके बाद वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। गौरतलब है कि टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर चाहेंगे कि उनके पास यशस्वी के रूप में एक अन्य विकल्प मौजूद हो।

बाएं हाथ के बैटर के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी शानदार गुजरा। पांच टेस्ट की 10 पारियों में 23 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 391 रन निकले। पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए यशस्वी ने पर्थ में 161 रनों की शानदार पारी खेलने के अलावा मेलबर्न टेस्ट में 82 और 84 के स्कोर बनाए थे।

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच

Border Gavaskar Trophy Highlights: बुमराह बने 'वन मैन आर्मी', कोहली-रोहित बुरी तरह हुए फ्लॉप; भारत 3-1 से हारा सीरीज

Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल

Latest Stories