WTC Final: अगर चौथे टेस्ट में हार गई टीम इंडिया तो कैसे WTC फाइनल का मिलेगा टिकट? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद का समीकरण

WTC Final Qualification Scenario: अगर भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट हार जाती है तो जानिए क्या वह World Test Championship Final की रेस से बाहर हो जाएगी? CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
WTC Final Qualification Scenario For India After Losing Melbourne Test

WTC Final Qualification Scenario For India After Losing Melbourne Test

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

WTC Final Qualification Scenario India After Losing Melbourne Test: किसने सोचा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस किसी टी20 मैच से भी ज्यादा रोमांचक बन जाएगी। अब आलम ये है कि केवल भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ही ऐसी 3 टीम हैं जो फाइनल में पहुंच सकती हैं। भारत पर नजर डालें तो उसके लिए मेलबर्न टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है, लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक Team India मात्र 164 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है। अब उसपर एक बार फिर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। अब यहां जानिए कि यदि भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट हार जाती है तो उसकी फाइनल की उम्मीदों पर क्या असर पड़ेगा।

WTC Final Qualification Scenario For India After Losing Melbourne Test

सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर नजर डाल लेते हैं। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में जाने की संभावना सबसे अधिक है क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी जीत दर्ज कर लेता है तो उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। अफ्रीका फिलहाल 63.33 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल के टॉप पर विराजमान है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 58.89 है। अगर ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट को जीत लेता है तो उसे अपने बाकी 3 मैचों में कम से कम 2 जीत दर्ज करनी होंगी।

WTC Final के लिए भारत का समीकरण

भारतीय टीम का पॉइंट्स प्रतिशत 55.88 है और वह अभी टेबल में तीसरे नंबर पर विराजमान है। अब सवाल है कि अगर भारत मेलबर्न टेस्ट को हार जाता है तो क्या वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा? इसका जवाब यह है कि टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर तो नहीं होगी, लेकिन उसे खिताबी भिड़ंत में प्रवेश करने के लिए अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

अगर टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट हार जाती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा 2-2 से बराबरी कर पाएगी। सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने की स्थिति में भी भारत को कामना करनी होगी कि आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ कम से कम 1-0 से हार मिले। भारत की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हो जातीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान से 2-0 से हार मिले।

Read More Here:

Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिया ये करारा जवाब, Virat Kohli पर छापी थी विवादित खबरें!

Virat Kohli के लिए ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय फैंस में हुई लड़ाई, मैदान के अलावा स्टैंड्स में भी देखने मिला मुकाबला!

Nathan Lyon ने लिए मैच में KL Rahul के साथ की गिरी हुई हरकत! कहा ‘तुम्हें वन डाउन बैटिंग...’

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़ गए Virat Kohli, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!

Latest Stories