WTC Final Qualifcation Scenario India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम मोड़ पर आ खड़ी हुई है, जहां दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। बताते चलें कि चौथे टेस्ट में पहला दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।

मौसम पर नजर डालें तो मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन आसमान में बादल छाए रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई। टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना कम है, लेकिन फिर भी बारिश या फिर किसी अन्य कारण से मैच ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

WTC Final Qualification Scenario India if Melbourne Test Ends in a Draw

सबसे पहले टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 63.33 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिशत 58.89 है और 55.88 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ भारत तीसरे स्थान पर विराजमान है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अब यही तीन टीमें फाइनल में प्रवेश कर सकती हैं।

अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों को 4-4 अंक मिलेंगे। वहीं टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पॉइंट्स प्रतिशत घटकर 54.63 हो जाएगा और वह तीसरे स्थान पर ही बना रहेगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 57.29 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर बना रहेगा।

भारत की राह हो जाएगी मुश्किल

मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो भारतीय टीम यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बाकी दोनों मैच जीत लेती है तो उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। मगर बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करता है तो फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने या हारने की स्थिति में भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया किसी हाल में श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को ना जीत पाए।

Read More Here:

IND vs AUS 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी, देखें पहले दिन की पूरी हाइलाट्स

Melbourne Cricket Ground में आज हजारों दर्शकों ने Shane Warne को इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

Jasprit Bumrah ने उतारा Travis Head का भूत, सबसे बड़े दुश्मन को आसानी से किया ढेर; शून्य पर किया क्लीन बोल्ड

Mohammed Siraj ने फिर किया 'टोटका', मगर Marnus Labuschagne ने नहीं दिया कोई भाव: देखें वायरल तस्वीरें

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।