SRH vs LSG: आखिर क्यों लगे हैदराबाद में Kohli-Kohli के नारे, बीच मैच दर्शकों ने क्यों किया हंगामा

SRH vs LSG मैच के दौरान बड़ा अजीब नजारा देखने को मिला। हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी के दौरान दर्शकों ने हंगामा कर दिया। आखिर ऐसा क्यों हुआ जानते हैं।   

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 का 58वां मैच शनिवार 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) और  लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium), हैदराबाद में खेले गए SRH vs LSG मैच के दौरान बड़ा अजीब नजारा देखने को मिला। हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी के दौरान दर्शकों ने हंगामा कर दिया। आखिर ऐसा क्यों हुआ जानते हैं।  

 ये भी पढ़ेंः गेंद के बाद बल्ले से भी चमके Rashid Khan, नंबर 8 पर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भड़के दर्शकों ने लगाए कोहली-कोहली के नारे 

दरअसल इस मैच में पहली पारी के दौरान 19वें ओवर में थर्ड अंपायर ने एक नो बॉल लग रही बॉल को रिव्यू लेने पर लीगल बॉल करार दिया। जिस पर घरेलू टीम के दर्शक भड़क गए। उन्होंने अपनी बौखलाहट LSG की टीम के खिलाड़ियों पर बोतलें फेंक कर उतारी। दर्शक यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने लखनऊ की टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली (Kohli-Kohli) के नारे भी लगाने शुरू कर दिए। 

ये भी पढ़ेंः मुंबई की जीत के बाद रोहित ने सूर्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- उसने पहले ही बोल दिया था कि..

हालांकि दर्शकों की इस अभद्रता का नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ही हुआ, क्योंकि जिस समय इस हंगामे के कारण मैच रोका गया। उस समय हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन इस हंगामे के कारण उनकी लय टूट गई। अच्छा खेल रहे क्लासेन एक गेंद के बाद ही आउट हो गए। 

ये भी पढ़ेंः आखिर कौन चुनता है Man Of The Match? पूर्व क्रिकेटर ने दिया इसका जवाब

क्या है कोहली-गंभीर विवाद 

image credit IPL/Bcci

विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद (Virat Kohli and Gautam Gambhir Controversy) यूं तो 10 साल पुराना है, जब केकेआर से खेलते हुए गंभीर और आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट दोनों बतौर खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। लेकिन इस साल दोनों के बीच एक बार फिर विवाद तब हो गया, जब लखनऊ के मेंटोर गंभीर और आरसीबी के विराट मैच के बाद एक बार फिर भिड़ गए थे। जिससे ये विवाद एक बार फिर ताजा हो गया।   

ये भी पढ़ेंः SRH vs LSG: पूरन के विस्फोट में उड़ी हैदराबाद, लखनऊ ने 7 विकेट से हराया

वैसे हैदराबाद के दर्शकों ने IPL 2023 ऐसा हंगामा पहली बार नहीं किया। इससे पहले दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में भी हैदराबाद के कुछ दर्शकों की दिल्ली के दर्शकों से हाथापाई हो गई थी। ये वाकया अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था। 

Latest Stories