Hardik Pandya Fined by IPL: हार्दिक पांड्या ने एक और गलती कर दी है। इस बार सिर्फ उन पर ही जुर्माना नहीं लगा बल्कि हार्दिक की वजह से पूरी टीम पर भी लाखों रुपए का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेले गए 56वें ​​मैच के लिए लगाया गया है। जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल की कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था। यह मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। जो 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

Hardik Pandya पर क्यों लगा जुर्माना

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें ​​मैच में कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन हुआ है। यह उल्लंघन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने किया। जिसमें पाया गया कि उन्होंने गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान ओवर-रेट नियम तोड़ा। जिसके बाद उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने दूसरी बार इसका उल्लंघन किया है। इसलिए अब पूरी टीम को भी 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना देना होगा।

आईपीएल के बयान में क्या कहा गया?

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, "इस सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम का ये ओवर-रेट नियम तोड़ने का दूसरा मामला था। इसलिए पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं बाकी सभी प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी, जिनमें इम्पैक्ट प्लेयर और सब्स्टीट्यूट भी शामिल हैं, उन पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।"

MI vs GT हाइलाइट

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच नंबर 56 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। विल जैक्स ने 53 और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत धीमी रही। शुभमन गिल ने 43 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। डीएलएस नियम के तहत लक्ष्य 19 ओवर में 147 रन कर दिया गया था।

Read More Here:

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!